मकबूल से लेकर पान सिंह तोमर तक... इरफान ने बार-बार जीता दर्शकों का दिल
'आप जिस्म है तो मैं रूह, आप फानी में लफानी', इरफान खान (Irrfan Khan) के ऐसे डायलॉग, जो आज भी लोगों के जेहन में मौजूद हैं.
इरफान खान ने बालीवुड की 30 से ज्यादा फिल्मों मे अभिनय किया है.
इरफान खान ने बालीवुड की 30 से ज्यादा फिल्मों मे अभिनय किया है.
'शराफत की दुनिया का किस्सा ही खतम, अब जैसी दुनिया वैसे हम.' कैसा भी रोल हो, उसे वो शिद्दत के साथ निभा सकते थे. फिल्म में न केवल उनकी एक्टिंग बल्कि उनके डायलॉग भी लोगों के दिलों-दिमाग में उतर जाते थे. वो जिस तरह सहजता से प्रेमिका के कान में रोमांटिक लाइनें फुसाफुसा कर बोलते थे, उसी सहजता से वो धमकी भी देते थे. हीरो का रोल हो या फिर विलेन का, हर किरदार को बखूबी निभाना इरफान खान को मालूम था. अब वो इस दुनिया में नहीं हैं. 54 की उम्र में बॉलीवुड का पान सिंह तोमर अलविदा कह गया.
इरफान खान (Irrfan Khan) ने अपनी एक्टिंग का लोहा पहली ही फिल्म से मनवा दिया था. सहजता के साथ कितने भी भारी डॉयलॉग को बोलने के उनके अंदाज ने सभी दिलों में उन्हें जगह दी. यही वजह है कि मकबूल से लेकर पान सिंह तोमर तक और हिंदी मीडिया से अंग्रेजी मीडियम इरफान ने बार-बार दर्शकों का दिल जीता. प्रथा, हासिल जैसी फ़िल्मों से शुरुआत करने वाले इरफान भारतीय सिनेमा के अलग मुकाम पर थे. रोल संजिदा हो या कॉमिक, उनकी टाइमिंग का जवाब नहीं था.
इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर, राजस्थान में हुआ था. उन्होने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त किया है. 23 फरवरी 1995 को इरफान ने सुतपा सिकदर से शादी की थी. सुतपा भी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से सम्बन्ध रखती हैं. इरफान हिंदी और इंग्लिश फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन के भी मशहूर अभिनेता थे. उन्होने द वारियर, मकबूल, हासिल, द नेमसेक, रोग जैसी फिल्मों मे अपने अभिनय का लोहा मनवाया. हासिल फिल्म के लिए उन्हें साल 2004 में फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ विलेन पुरस्कार से नवाजा गया था.
TRENDING NOW
राष्ट्रीय पुरस्कार से लेकर फिल्म फेयर अवॉर्ड
इरफान खान ने बालीवुड की 30 से ज्यादा फिल्मों मे अभिनय किया है. इरफान हॉलीवुड मे भी एक जाना पहचाना नाम थे. उन्होंने ए माइटी हार्ट, स्लमडॉग मिलियनेयर और द अमेजिंग स्पाइडर मैन फिल्मों मे भी काम किया है. 2011 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया था. 60वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2012 में इरफ़ान खान को फिल्म पान सिंह तोमर में अभिनय के लिए श्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार दिया गया.
'आप जिस्म है तो मैं रूह, आप फानी में लफानी', इरफान खान (Irrfan Khan) के ऐसे डायलॉग, जो आज भी लोगों के जेहन में मौजूद हैं. इसी अंदाज के लिए उन्हें स्क्रीन अवॉर्ड-बेस्ट परफॉर्मेंस निगेटिव रोल मिला था. मकबूल के लिए भी उन्हें बेस्ट परफॉर्मेंस इन निगेटिव के नॉमिनेटेड किया गया. 2008 में फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब भी उनके नाम रहा. इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकाडेमी अवार्ड में भी उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला. स्क्रीन अवॉर्ड्स ने उन्हें बेस्ट कॉमेडियन के खिताब से भी नवाजा. स्लमडॉग मिलिनियर के लिए उन्हें स्क्रीन गिल्ड अवार्ड के अलावा आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस अवॉर्ड भी मिला.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
2014 में स्टार वर्डिक्ट परफॉर्मर ऑफ द ईयर
- 2014 में एंटरटेनर ऑफ द ईयर
- 2016 में फिल्म तलवार के लिए स्टार स्क्रीन अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर जूरी चॉइस मेल का खिताब मिला.
- 2017 में दुबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ऑनररी अवॉर्ड से नवाजा गया.
- 2017 में स्क्रीन अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
- 2018 में फिल्मफेयर में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
- 2018 में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकाडमी अवॉर्ड
01:11 PM IST