महज 7,500 रुपये में लगवाएं सोलर पैनल, हरियाणा सरकार दे रही है सब्सिडी
150 वाट के सोलर पैनल की लागत 22,500 रुपये आती है. हरियाणा सरकार 15,000 रुपये की सब्सिडी दे रही है.
हरियाणा में 'मनोहर ज्योति योजना' के तहत 150 वाट का सोलर पैनल दिया जाता है.
हरियाणा में 'मनोहर ज्योति योजना' के तहत 150 वाट का सोलर पैनल दिया जाता है.
बिजली की कमी को पूरा करने और अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार सौर ऊर्जा को आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है. बिजली के मामले में हम आत्मनिर्भर बनें इसके लिए राज्य और केंद्र स्तर पर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.
सौर ऊर्जा पैनल लगवाने में आने वाली ज्यादा लागत को देखते हुए कुछ लोग इसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं. इस समस्या को देखते हुए हरियाणा सरकार सौर ऊर्जा पैनल लगवाने के लिए अच्छी खासी सब्सिडी दे रही है.
हरियाणा रिन्यूवल एनर्जी डिपार्टमेंट एजेंसी (HAREDA) के साइंटिफिक इंजीनियर पी. के. नौटियाल ने बताया कि सोलर पैनल पर सब्सिडी देने के लिए राज्य सरकार ने 'मनोहर ज्योति योजना-Manohar Jyoti Yojana' शुरू की हुई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
150 वाट का सोलर पैनल
इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में परिवार को बिजली की कमी का सामना न करना पड़े इसके लिए मनोहर ज्योति योजना के तहत150 वाट का सोलर पैनल दिया जाता है. सोलर पैनल साथ एक लिथियम बैटरी दी जाती है. साथ ही 6-6 वाट के दो एलईटी बल्व, 9 वाट की एलईटी ट्यूबलाइट, 25 वाट वाला एक छत का पंखा और एक मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट दिया जाता है.
सरकार की सब्सिडी
साइंटिफिक इंजीनियर पी. के. नौटियाल ने बताया कि 150 वाट का सोलर पैनल और तमाम सामान की लागत 22,500 रुपये आती है. हरियाणा सरकार इस पर 15,000 रुपये की सब्सिडी दे रही है. इस तरह महज 7,500 रुपये जमा करके इस योजना का फायदा उठाया जा सकता है.
कैसे मिलेगा फायदा
मनोहर ज्योति योजना का फायदा उठाने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों के साथ एक एप्लीकेशन लगानी होगी.
इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, आधार नंबर से जुड़ा हुआ बैंक खाता, हरियाणा राज्य का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
यहां करें आवेदन
मनोहर ज्योति योजना के तहत घर पर सोलर पैनल लगावाने के लिए जब आप ऊपर बताए गए सभी कागज इकट्ठा कर लेते हैं तो आपको hareda.gov.in वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए फोन नंबर 0172-2586933 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
01:31 PM IST