Sarkaru Vaari Paata Collection Prediction: महेश बाबू की फिल्म ने एडवांस बुकिंग से मचाया धमाल, रिलीज से पहले हो रही है जबरदस्त कमाई
Sarkaru Vaari Paata First Day Collection Prediction: इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था.
पिछले साल सरिलेरु नीकेवरु ने मचाया था थियेटर में धमाल. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
पिछले साल सरिलेरु नीकेवरु ने मचाया था थियेटर में धमाल. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Sarkaru Vaari Paata First Day Collection Prediction: टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म 'सरकारु वारी पाटा' 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. दुनिया भर में 'सरकारु वारी पाटा' के लिए ऑनलाइन बुकिंग दो दिन पहले ही शुरू कर दी गई थी. न केवल तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे तेलुगु राज्य बल्कि दुनिया भर में टिकटों की बिक्री तेजी के साथ हो रही है.
इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था. जिससे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म का निर्देशन परशुराम पेटला ने किया है और इसमें महेश बाबू (Mahesh Babu) के साथ कीर्थि सुरेश लीड रोल में नजर आने वाली हैं. परशुराम पेटला ने इससे पहले गीता गोविंदम का निर्देशन किया था जो कि एक ब्लाकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
पहले दिन हो सकती है इतने करोड़ की कमाई
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म अपने शुरुआती दिनों में अच्छा खासा कलेक्शन कर सकती है. फिल्म की टिकटों की एडवांस बुकिंग पर गौर किया जाए तो आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है कि महेश बाबू की 'सरकारु वारी पाटा' बॉक्स ऑफिस (Sarkaru Vaari Paata Box Office Collection) पर अपने शुरुआती दिन में 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करेगी. ये सिर्फ एडवांस बुकिंग के आधार पर अनुमानित आंकड़े हैं, फिल्म अनुमानित आंकड़ों से ज्यादा कलेक्शन कर सकती है.
ताबड़तोड़ हो रही है फिल्म की एडवांस बुकिंग
हैदराबाद में एडवांस बुकिंग के मामले में 'सरकारु वारी पाटा' ने केजीएफ चैप्टर-2 को पीछे धकेल दिया है. महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म ने इस शहर में पहले दिन के लिए 6 करोड़ 60 लाख की बुकिंग कर ली है, जो केजीएफ 2 से अधिक है. फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज इस कदर है कि हैदराबाद में एडवांस बुकिंग खुलते ही 325 में से 162 शो लगभग भर गए, जबकि 75 तेजी से भर रहे हैं.
Highest Hyderabad Day 1 advance bookings
— Indian Box Office (@box_oficeIndian) May 10, 2022
1. #RRR - 10.80 cr
2. #SarkaruVaariPaata - 6.60 cr
3. #KGFChapter2 - 6.56 cr
4. #BheemlaNayak - 6.30 cr
5. #RadheyShyam - 6.28 cr
पिछले साल सरिलेरु नीकेवरु ने मचाया था थियेटर में धमाल
वहीं भारत के अलावा विदेशों में भी इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. पिछले साल रिलीज हुई महेश बाबू (Mahesh Babu) और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सरिलेरु नीकेवरु ने थियेटर में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. इस फिल्म ने कुल 142 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लेकिन 'सरकारु वारी पाटा' इससे कई कदम आगे निकल सकती है.
04:30 PM IST