Maharashtra Political Crisis: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज दे सकते हैं इस्तीफा, शाम 5 बजे करेंगे फेसबुक लाइव
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के अल्पमत में आने की खबरें आ रही है. शाम 5 बजे वह फेसबुक लाइव करने वाले हैं, जिसमें वह अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Maharashtra Political Crisis: पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में लगातार चल रहे राजनीतिक संकट के बीच आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) आज देर शाम अपने इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं. उन्होंने अपने विधायकों और सांसदों से मिलने के लिए कैबिनेट की बैठक बुलाई है, जहां वे अपनी स्थिति बताएंगे. इसके बाद वह (Uddhav Thackeray) अपना इस्तीफा पेश कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
शरद पवार के साथ बैठक
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ऐसा माना जा रहा है कि अपने पद से इस्तीफा देने के पहले ठाकरे शरद पवार के साथ अकेले में बैठक कर सकते हैं. वहीं कांग्रेस दल के नेता बाला साहेब थोरात से भी बात कर उन्हें अपनी स्थिति बता सकते हैं. कांग्रेस के सूत्र बता रहे है की सरकार अल्पमत में आ चुकी है और इससे कांग्रेस अवगत है.
#BreakingNews
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 22, 2022
⚡️थोड़ी देर में महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक होगी
बैठक के बाद उद्धव ठाकरे दे सकते हैं इस्तीफा: सूत्र#UddhavThackeray #MaharashtraPoliticalTurmoil pic.twitter.com/C8BuG4RRSN
आदित्य ठाकरे ने बदला ट्विटर बायो
महाराष्ट्र में सत्ता में बैठी शिव सेना की सरकार मुश्किल में आ चुकी है. वहीं इसी बीच उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बेटे और कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने अपने ट्विटर बायो से मंत्री पद को भी हटा दिया है.
04:34 PM IST