Madhya Pradesh Polls: भाजपा ने जारी की मध्य प्रदेश उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, तोमर, कुलस्ते सहित 39 नाम शामिल
Madhya Pradesh assembly election 2023: मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है.
)
(Source: PTI)
Madhya Pradesh assembly election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते तथा पार्टी के कई अन्य सांसदों को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची में जगह दी है. भाजपा ने सोमवार को कुल 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. मंत्रियों के अलावा जिन सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया गया है, उनमें राकेश सिंह, गणेश सिंह, रीति पाठक और उदय प्रताप सिंह शामिल हैं. ये सभी लोकसभा के सदस्य हैं.
भाजपा ने 9 सांसदों को मैदान में उतारा
भाजपा ने मध्य प्रदेश में 9 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद सिंह पटेल, गणेश सिंह, राकेश सिंह, रीति पाठक और सांसद उदयप्रताप सिंह शामिल हैं. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी चुनावी मैदान में उतारा.कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 से चुनाव लड़ेंगे.
कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनाव मैदान में उतारकर, पार्टी ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिलने के बीच राज्य में सत्ता बरकरार रखने की अपनी कोशिश को रेखांकित किया है. उनमें से अधिकांश नेता कई बार से अपनी लोकसभा सीट जीत आ रहे हैं.
यहां देखिए पूरी लिस्ट:
TRENDING NOW

विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद कांग्रेस ने बुलाई 'INDIA' की बैठक, सीट बंटवारे को लेकर होगी अहम चर्चा

Rajasthan Election Results 2023: किस सीट से कौन कितना आगे, कितने मिले वोट, जानें सभी Constituency का हाल

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Live Updates: छत्तीसगढ़ में दिख रहा कमल का जादू , BJP 43 सीटों पर आगे

Assembly Election Results 2023: चुनावी नतीजों के सटीक आंकड़े, देखें चुनाव आयोग के रुझानों में कौन कहां से आगे

Rajasthan Election Result 2023: कौन होगा मुख्यमंत्री? राजघराने को मिलेगी कमान या बाजी मारेंगे 'राजस्थान के योगी'

MP Vidhan Sabha Chunav Result 2023: मध्य प्रदेश के 10 तगड़े उम्मीदवार, इनकी हार जीत पर जमी है सबकी निगाहें

Chhattisgarh Election Results 2023: कांग्रेस से छत्तीसगढ़ भी छिना! BJP को बहुमत- जानें 90 सीटों पर किसे कितने मिले वोट

चुनाव नतीजों के बीच केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई बेहतरीन खबर, महंगाई भत्ता बढ़कर 49 फीसदी हुआ, जानें अपडेट

Election Result 2023: तीन राज्यों में शुरुआती रुझान बीजेपी के पक्ष में आते ही दिल्ली में जश्न शुरू, यहां चेक करें चुनाव से जुड़ी हर अपडेट

Telangana Vidhan Sabha Chunav Result 2023 LIVE: कांग्रेस-66, BRS-40, BJP- 6 पर आगे, यहां देखें सबसे पहले नतीजे

Madhya Pradesh Election Result 2023 Winners List: मध्य प्रदेश में कहां जीती भाजपा, कहां कांग्रेस ने मारी बाजी, यहां जानिए 230 सीटों का पूरा हाल
230 सीटों पर 78 उम्मीदवार घोषित
दूसरी सूची के साथ, भाजपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीट में से 78 सीट पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. प्रदेश में नवंबर-दिसंबर में चुनाव प्रस्तावित हैं. पार्टी ने पिछले महीने 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी.
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 114 सीट पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा को 109 सीट मिली थी. हालांकि, कुछ विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस सरकार गिर गई थी. मार्च 2020 में शिवराज सिंह चौहान के नये कार्यकाल के साथ भाजपा सत्ता में लौटी थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:26 pm