लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान, 7 चरणों में पड़ेंगे वोट, 23 मई को आएंगे नतीजे
केंद्रीय चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान कर दिया. इस बार के चुनाव 7 चरणों में होंगे. 23 मई को नतीजे आएंगे. पहले चरण में 11 अप्रैल को 91 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा. (फोटो : ANI)
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा. (फोटो : ANI)
केंद्रीय चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान कर दिया. इस बार के चुनाव 7 चरणों में होंगे. 23 मई को नतीजे आएंगे. पहले चरण में 11 अप्रैल को 91 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. ये 91 सीटें 20 राज्यों की होंगीं. दूसरे चरण की वोटिंग 18 अप्रैल को होगी. इस चरण में 97 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.
23 अप्रैल को तीसरे चरण की वोटिंग होगी. 23 अप्रैल को तीसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. 29 अप्रैल को चौथे चरण के लिए वोट डलेंगे. 6 मई को पांचवें चरण की वोटिंग होगी. 12 मई को छठे चरण की वोटिंग होगी. 19 मई को सातवें चरण की वोटिंग होगी.
#LokSabhaElection2019: 1st phase polling to be held on 11th April, 2nd phase on 18th April, 3rd phase on 23rd April, 4th phase polling to be held on 29th April, 5th phase polling on 6th May, 6th phase polling on 12th May, 7th phase 12th May. Counting of all phases on 23rd May. pic.twitter.com/1IcW8KGg91
— ANI (@ANI) March 10, 2019
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा, इन चुनाव में 90 करोड़ वोट डाले जाएंगे. इस बार 8 करोड़ 43 लाख वोटर बढ़े. 18 से 19 साल के बीच के करीब डेढ़ करोड़ वोटर इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
TRENDING NOW
#WATCH live from Delhi: Election Commission of India addresses a press conference. https://t.co/E0yEp9LHYq
— ANI (@ANI) March 10, 2019
चुनाव आयोग का कहना है कि हमने इस बार चुनावी तारीखों के ऐलान में त्योहार और परीक्षाओं का भी ध्यान रखा है. इन चुनावों में सभी इवीएम में वीवीपेट का इस्तेमाल होगा. इसके साथ ही ईवीएम पर उम्मीदवारों के फोटो भी लगे होंगे.इस बार के चुनावों में 10 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. 2014 के लोकसभा चुनावों में 9 लाख पोलिंग स्टेशन थे. चुनावों में सभी संवेदनशील पाेल बूथ पर सीआरपीएफ के जवान तैनात होंगे. रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर पर रोक रहेगी.
ऐसा होगा चुनावी कार्यक्रम
> पहला चरण 11 अप्रैल: 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिए डाले जाएंगे वोट
> दूसरा चरण 18 अप्रैल : 13 राज्यों की 97 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
> तीसरा चरण 23 अप्रैल : 14 राज्यों की 115 सीटों पर डाले जाएंगे वोट. इसी चरण में सबसे ज्यादा सीटों के लिए वोट पड़ेंगे.
> चौथा चरण 29 अप्रैल : 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
> 5वां चरण 6 मई : 7 राज्यों की 51 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे.
> छठा चरण 12 मई : 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
> 7वां चरण 19 मई : 8 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
05:59 PM IST