लोकसभा चुनाव 2019: हार पर कांग्रेस में बहानों का अंबार, जनादेश से कब सबक लेगा गांधी परिवार?
एक तरफ बीजेपी है जो कि प्रचंड जीत के बाद काम में जुट गई है. तो दूसरी तरफ कांग्रेस है जो अभी भी हार के बहाने ढूंढ रही है. लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कुछ दिन विपक्ष शॉक में रहा.
प्रियंका गांधी अब कार्यकर्ताओं पर हार का ठीकरा फोड़ रही हैं.
प्रियंका गांधी अब कार्यकर्ताओं पर हार का ठीकरा फोड़ रही हैं.
एक तरफ बीजेपी है जो कि प्रचंड जीत के बाद काम में जुट गई है. तो दूसरी तरफ कांग्रेस है जो अभी भी हार के बहाने ढूंढ रही है. लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कुछ दिन विपक्ष शॉक में रहा. कोई ईवीएम का नाम बुदबुदाता हुआ नजर आया तो किसी ने अपने गठबंधन साथी पर हार का ठीकरा फोड़ा. लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए अपने इस्तीफे की पेशकश की थी. राहुल के इस्तीफे पर कांग्रेस में काफी हलचल मची थी. दर्जन भर वरिष्ठ नेताओं ने भी इस्तीफा दे दिया. आखिरकार कई बैठकों और समझाइश के बाद ये तय किया गया कि अभी राहुल गांधी ही कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहेंगे.
इस पूरी कवायद में ये लगा कि गांधी परिवार वाकई हार की जिम्मेदारी लेते हुए किसी गैर गांधी को कांग्रेस की कमान सौंपना चाहता है. लेकिन अब गांधी परिवार ने इस सोच से यू टर्न ले लिया है. सोनिया गांधी हों या प्रियंका गांधी. कांग्रेस हार की जिम्मेदारी अब कार्यकर्ताओं के सिर मढ़ी जा रही है. प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं पर गुस्सा निकालते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी की जीत के लिए दिल से काम नहीं किया और वह चुन-चुन कर काम नहीं करने वालों की पहचान करेंगी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, 'चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं ने दिल से नही किया काम. आप सब में से जिसने दिल से काम किया है, उसकी जानकारी आप सबको है. जिसने दिल से काम नहीं किया, उसकी जानकारी मैं करूंगी.
प्रियंका गांधी अब कार्यकर्ताओं पर हार का ठीकरा फोड़ रही हैं. ये आलम तब है जब कांग्रेस ने 2022 के यूपी चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. प्रियंका और सोनिया गांधी से हुई मुलाकात में कार्यकर्ताओं ने 2022 के लिए प्रियंका गांधी को उत्तरप्रदेश का सीएम फेस बनाने की मांग की. लेकिन हार पर मंथन की जगह कांग्रेस अब भी हार के बहाने ढूंढ रही है. सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव में मिली हार के लिए एक नया बहाना ढूंढ निकाला और इशारों ही इशारों में ईवीएम पर निशाना साधते हुए चुनाव प्रक्रिया पर सवालिया निशान लगा दिया. यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, 'देश की चुनाव प्रक्रिया पर पिछले कुछ वर्षों से तरह तरह के संदेह व्यक्त किये जा रहे है. बिना आग के धुंआ नही हो सकता.'
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
कांग्रेस यूपी में सिर्फ एक सीट पर अपने अस्तित्व को बचाने में सफल हो पाई थी. और ये सीट थी यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की रायबरेली, जहां से सोनिया पांचवी बार सांसद बनीं हैं. यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को रायबरेली में जनता को धन्यवाद देने और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने पहुंचे थे.
दूसरी तरफ बीजेपी है जो प्रचंड जीत के बाद भी काम में जुट गई है. प्रधानमंत्री एससीओ सम्मेलन में आतंक पर प्रहार के अलावा चीन रूस जैसी शक्तियों समेत दुनियाभर से रिश्ते मजबूत करने में जुटे हुए हैं तो उनके मंत्रियों ने अपने मिशन में काम करना शुरू दिया है. बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह तो यहां तक कह गए कि अभी बीजेपी का पीक यानी चरम नहीं आया है. साफ है कि बीजेपी की नजर पश्चिम बंगाल और केरल समेत अब उन राज्यों पर हैं जहां बीजेपी कभी सत्ता पर काबिज नहीं हुई. कांग्रेस द्वारा हार के बहानों की इस खोज को बीजेपी ने जनादेश का अपमान बताया है.
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'EVM को कोसते कोसते, जनता के जनादेश को कोसते कोसते कांग्रेस नेता खुद परेशान हो चुके हैं. जनता ने जनादेश दे दिया है, अगर जनादेश को अपमान कर रहे हैं तो करने दीजिए. जनता जनादेश देती रहेगी. मोदी के समृद्धि और सुशासन के संकल्प को मुहर लगाती रहेगी. हर बार मुहर लगाती रहेगी.'
सवाल ये है कि क्या कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में मिली हार से कोई सबक नहीं लिया? क्या हार का ठीकरा कार्यकर्ताओं पर फोड़ना सही है. जिन कार्यकर्ताओं ने रात दिन मेहनत करके कांग्रेस की झोली में 12 करोड़ लोगों के वोट डलाए क्या ये उनका अपमान नहीं है. कहा जाता है कि जीत हमेशा टीम की होती है और हार टीम के लीडर की. पर कांग्रेस के मामले में स्थिति उलटी क्यों है. इन्हीं मुद्दों पर होगी आज देश की बात.
08:26 PM IST