फ्रॉड से बचना है तो ऐसे सिक्योर करें अपना आधार, लाख कोशिशों के बाद भी कोई नहीं चुरा पाएगा आपकी पर्सनल जानकारी
आजकल हर छोटे-बड़े काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है. ऐसे में आधार की सुरक्षा कर पाना थोड़ा मुश्किल लगता है. लेकिन UIDAI आपको एक ऐसा ऑप्शन देता है जिसके जरिए आप अपने आधार को काफी हद तक सुरक्षित कर सकते हैं.
)
03:10 PM IST
आधार कार्ड में आपकी पर्सनल जानकारी होती है, ऐसे में इसे सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है ताकि कहीं इस जानकारी का दुरुपयोग नहीं हो सके. लेकिन आजकल हर छोटे-बड़े काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है. ऐसे में आधार की सुरक्षा कर पाना थोड़ा मुश्किल लगता है. आधार के चलते फ्रॉड के कुछ मामले भी सामने आ चुके हैं. ऐसे में मन में ये सवाल आना लाजमी है कि आखिर आधार कार्ड को सुरक्षित कैसे रखा जाए. यहां जानिए इसके बारे में.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये है आधार को सुरक्षित करने का तरीका
आधार को सुरक्षित करने का एक तरीका है वो ये कि इसके बायोमेट्रिक डेटा को लॉक कर दिया जाए. UIDAI की ओर से आधार यूजर्स को बायोमेट्रिक लॉक-अनलॉक की सुविधा दी जाती है. इसका मकसद आपके बायोमेट्रिक्स डेटा- फिंगर प्रिंट्स और आइरिस स्कैन की गोपनीयता को मजबूत करना है. बायोमेट्रिक्स लॉक करने के बाद कोई भी व्यक्ति ऑथेंटिकेशन के लिए आपके आधार के बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल नहीं कर सकता.
TRENDING NOW
)
आधा इंडिया नहीं जानता सबसे सस्ते फ्लाइट टिकट पाने के ये 10 जुगाड़, एयरलाइन क्या ट्रैवल एजेंट भी छिपाते हैं ये बात
)
SIP नहीं... lumpsum के लिए होता है सही वक्त, जान गए तरीका तो बन जाएंगे म्यूचुअल फंड के हीरो इंवेस्टर
)
Axis Bank ने करीब 100 सीनियर अधिकारियों को दिया अर्ली रिटायरमेंट! थमाई गई पिंक स्लिप, जानें क्या है मामला
)
डियर टैक्सपेयर्स- खत्म नहीं हुईं Old Tax Regime वाली छूट! New Tax Regime में भी PPF, सुकन्या, LIC रहेंगे टैक्स फ्री, जानें कैसे
)
पूरे इंडिया को रट लेने चाहिए ये 7 फॉर्मूले- कई गुना बढ़ जाएगा पैसा! बस 'सारे अंडे एक टोकरी में मत डालो'
)
आधा इंडिया नहीं जानता Home Loan के ये 5 फायदे! जरा सोचिए आखिर क्यों करोड़पति भी होम लोन लेकर खरीदते हैं मकान
)
गिरते बाजार में दीवार की तरह टिका रहा ये शेयर, अब 21% की तेजी के लिए कर रहा तैयारी, एक्सपर्ट ने बताई वजह
)
ट्रेन के इस पास से किसी भी डिब्बे में कर सकते हैं सफर? महिला पैसेंजर और TTE के बवाल से क्लियर हुआ बड़ा सवाल
आधार को कैसे करें लॉक
- अपने आधार का बायोमेट्रिक लॉक करने के लिए सबसे पहले आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/bio-lock पर जाएं.
- वेबसाइट पर जाने के बाद स्क्रीन पर आपको एक चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा, जिसमें ये लिखा है कि जब तक आप अपने बायोमेट्रिक को अनलॉक नहीं करते, तब तक आप अपने बायोमेट्रिक का ऑथेंटिकेशन नहीं कर सकते हैं.
- चेक बॉक्स में क्लिक करने के बाद Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक करें.
- Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.
- इस नए पेज पर अब आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालना है और कैप्चा कोड डालकर Send OTP पर क्लिक करना है.
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इस ओटीपी को डालकर सब्मिट पर क्लिक करना है.
- ओटीपी डालने के बाद आपको बायोमेट्रिक डेटा को लॉक/अनलॉक करने का विकल्प दिखेगा. आपको जो लॉक या अनलॉक जो ऑप्शन का चुनाव करना है, उसका चुनाव कर सकते हैं.
03:10 PM IST