Keshari nath Tripathi: प्रदेश अध्यक्ष से स्पीकर, 3 राज्यों के राज्यपाल तक, पढ़ें केशरी नाथ त्रिपाठी का पॉलिटिकल करियर
Keshari Nath Tripathi Dies at 88: केशरीनाथ त्रिपाठी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने प्रयागराज स्थिति अपने सरकारी आवास पर आज आखिरी सांस ली. जानिए उनका पॉलिटिकल करियर
Keshari Nath Tripathi Dies at 88: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्व राज्यपाल पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी (Keshari Nath Tripathi) का आज यानी 8 जनवरी को निधन हो गया. 88 वर्षिय केशरीनाथ त्रिपाठी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने प्रयागराज स्थिति अपने सरकारी आवास पर आज आखिरी सांस ली. बता दें कि आज शाम 4 बजे के करीब उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पॉलिटिकल करियर
पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी लंबे समय तक पश्चिम बंगाल के बतौर राज्यपाल रहे. इसके बाद उन्हें त्रिपुरा के अतिरिक्त राज्यपाल का जिम्मा भी सौंपा गया. केशरीनाथ त्रिपाठी वरिष्ठ वकील होने के साथ साथ संविधान विशेषज्ञ भी थे. साथ ही साल 2004 में उन्होंने जौनपुर लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था. केशरीनाथ त्रिपाठी उत्तर प्रदेश विधानसभा में बतौर स्पीकर भी कार्य कर चुके हैं. साथ ही भाजपा में कई महत्वपूर्ण पदों को भी संभाल चुके हैं.
Prayagraj, Uttar Pradesh | Senior BJP leader and former speaker of UP Legislative Assembly Keshari Nath Tripathi passes away, confirms his son Neeraj Tripathi pic.twitter.com/9nFzsEwvuF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 8, 2023
प्रदेश अध्यक्ष भी रहे केशरीनाथ त्रिपाठी
केशरीनाथ त्रिपाठी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. बता दें कि लखनऊ के एसजीपीजीआई
में उन्हें रविवार को भर्ती कराया या था. जिसके बाद आज सुबह उनका निधन हो गया. 8 दिसंबर के दिन बाथरूम में फिसलने के कारण उनका कंधा फ्रैक्चर हो गया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अस्पताल से इलाज के 5 दिन बाद उन्हें छूटी दे दी गई लेकिन शनिवार की ही शाम फिर से उनकी तबियत बिगड़ी और उन्हें सांस लेने में दिक्कत की शिकायत पर पीजीआई में भर्ती कराया गया था. बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व उपमुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्या ने उनसे बात कर अच्छे स्वास्थ्य की कामना की थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:48 PM IST