केदारनाथ जाने वाले यात्रियों के खुशखबरी, HDFC बैंक दूर करेगा कैश की किल्लत
केदारनाथ (Kedarnath) जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब केदारनाथ धाम पहुंचने वाले यात्रियों को कैश की किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा. यात्रियों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने केदारनाथ में एटीएम लगा दिया है.
इस ATM में हर समय कैश रहेगा. (Zee News)
इस ATM में हर समय कैश रहेगा. (Zee News)
केदारनाथ (Kedarnath) जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब केदारनाथ धाम पहुंचने वाले यात्रियों को कैश की किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा. यात्रियों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने केदारनाथ में एटीएम लगा दिया है. इसमें हर समय कैश रहेगा और यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को कैश की दिक्कत नहीं होगी. लोग आसानी से ATM से कैश निकाल पाएंगे.
यात्री लंबे समय से कर रहे थे मांग
केदारनाथ में किसी भी बैंक के एटीएम की सुविधा नहीं थी. यात्रियों को कैश न होने पर काफी परेशानी होती थी. वे लंबे समय से केदारनाथ धाम में ATM लगाने की डिमांड कर रहे थे. यात्रियों की इस दिक्कत को दूर करने के लिए केदारनाथ धाम में ATM लगाए जा रहे हैं.
HDFC पहला बैंक
एचडीएफसी बैंक पहला ऐसा बैंक है, जिसने केदारनाथ में एटीएम लगा दिया है. एटीएम लगने के बाद यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों में भी खुशी है. अब यात्रियों के अलावा स्थानीय लोगों को केदारनाथ में कैश को लेकर दिक्कत नहीं होगी. पैसे खत्म होने पर यात्रियों को केदारनाथ धाम में ATM से पैसे मिलेंगे. मंदिर के निकट ही इस ATM को लगाय गया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
सैकड़ों यात्री रोज पहुंच रहे
चारों हिंदू धामों बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट मई में खुले थे, तभी से यात्रियों के बीच चारधाम यात्रा को लेकर खासा उत्साह है. प्रतिदिन सैकड़ों यात्री इन चारों धामों का दर्शन कर रहे हैं. बद्रीनाथ धाम में पहले दिन करीब 10,000 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे.
01:14 PM IST