Jr NTR के बर्थडे पर Netflix ने फैंस को दिया तोहफा, आज से OTT पर RRR का मजा उठा पाएंगे दर्शक
Jr NTR Birthday: तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार जन्मदिन के मौके पर सुपरहिट फिल्म RRR को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और जी5 पर आज रिलीज किया जा रहा है.
(Source: Netflix Twitter)
(Source: Netflix Twitter)
Jr NTR Birthday: तेलुगू सिनेमा के चहेते सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का आज जन्मदिन है. इस मौके पर फैंस को खुश करने के लिए OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 और Netflix पर उनकी फिल्म RRR को रिलीज किया जा रहा है. बाहुबली फेम डायरेक्टर एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की हालिया फिल्म RRR को पूरे भारत में दर्शकों ने खूब सारा प्यार दिया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल मचाया.
नेटफ्लिक्स पर समय से पहले हुई रिलीज
जूनियर एनटीआर और राम चरण (Ram Charan) की सुपरहिट जोड़ी वाली फिल्म का हिंदी वर्जन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रहा है. पहले इसे 2 जून को रिलीज किया जाना था. लेकिन Jr NTR के बर्थडे को देखते हुए इसे 20 मई को ही रिलीज कर दिया गया है.
It's time to NAACHOOO because RRR is now stRRReaming in Hindi! 💥 🔥💥 🔥 💥 🔥 pic.twitter.com/nTRdvI1FEH
— Netflix India (@NetflixIndia) May 20, 2022
जी5 पर रिलीज होगा साउथ वर्जन
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
राजामौली की फिल्म RRR के साउथ वर्जन को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़ा और मलयालम भाषा में लॉन्च की जाएगी. हालांकि इन भाषाओं के अलावा भी सभी दर्शक इसका मजा ले सकें, इसके लिए इंग्लिश सबटाइटल भी दिया जाएगा.
Drum roll🥁! Our favourite actors & even more favourite film is here at your home screen. Time to turn your living room into a theatre with @rrrmovie in 4K Dolby Atmos. #RRRNowStreamingOnZEE5 #RRROnZEE5 pic.twitter.com/HFyfo6yxX1
— ZEE5 (@ZEE5India) May 19, 2022
बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल
राजामौली को भारत के सबसे सफल निर्देशकों में से एक माना जाता है. इनकी पिछली फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. RRR भारत में मार्च में रिलीज हुई थी. जिसने करीब 1,100 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस किया था. फिल्म ने सिर्फ दक्षिण भारत नहीं बल्कि हिंदी बेल्ट में भी अच्छा बिजनेस किया था. फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी 250 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस किया था.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
KGF के डायरेक्टर के साथ अगली फिल्म
And then with @prashanth_neel pic.twitter.com/cUBWeSoxfW
— Jr NTR (@tarak9999) May 20, 2022
अपने बर्थडे के मौके पर फैन्स को जश्न मनाने का एक और मौका देते हुए जूनियर एनटीआर ने अपनी अगली फिल्म भी अनाउंट कर दिया. इस बार वह KGF फेम डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ आ रहे हैं. Jr NTR ने इसका एक पोस्टर ट्विटर पर शेयर कर इसकी जानकारी दी.
12:53 PM IST