आज से शुरू हो गई JNU में एडमिशन की प्रक्रिया, फीस इतनी कम कि हैरान रह जाएंगे आप
जेएनयू में JNUEE 2019-20 के अलावा CEEB 2019-20 (M.Sc. बायोटेक्नालॉजी), CEEB 2019-20 (M.Sc. एग्री, बायोटेक, M.V.Sc.) और CEEB 2019-20 (M. Tech. बायोटेक्नालॉजी) के लिए शुक्रवार से आवेदन किए जा सकते हैं.
जेएनयू की प्रवेश परीक्षा 27 से 30 मई 2019 के बीच होंगी (फोटो- JNU)
जेएनयू की प्रवेश परीक्षा 27 से 30 मई 2019 के बीच होंगी (फोटो- JNU)
देश के प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालय जवाहरलाल नेहरू यूनीवर्सिटी (JNU) में एडमिशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. जेएनयू में JNUEE 2019-20 के अलावा CEEB 2019-20 (M.Sc. बायोटेक्नालॉजी), CEEB 2019-20 (M.Sc. एग्री, बायोटेक, M.V.Sc.) और CEEB 2019-20 (M. Tech. बायोटेक्नालॉजी) के लिए शुक्रवार से आवेदन किए जा सकते हैं.
एडमिशन के लिए टाइम-टेबल
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया का प्रारंभ - 15 मार्च 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 15 अप्रैल 2019
फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 16 अप्रैल 2019 रात 11.50 बजे तक
एडमिट कार्ड डाउन लोड करने की तिथि - 22 अप्रैल 2019
प्रवेश परीक्षा की तिथि - 27, 28, 29 और 30 मई 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्जाम सेंटर - देश के लगभग सभी राज्यों में कुल 127 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
परीक्षा शुल्क - जनरल कंडीडेट के लिए 530 रुपये, एससी/ एसटी/ ओबीसी के लिए 310 रुपये और बीपीएल के लिए 110 रुपये. बीए ऑनर्स प्रवेश परीक्षा के लिए जनरल कंडीडेट को 400 रुपये, एससी/ एसटी/ ओबीसी को 265 रुपये और बीपीएल को 65 रुपये देने होंगे.
पढाई का खर्च - जेएनयू में फीस काफी कम है. Ph.D, M.Phil और M.Tech कोर्स के लिए वार्षिक ट्यूशन फी सिर्फ 240 रुपये है, जो दो किश्तों में देनी होगी. इसी तरह M.A./M.Sc./MCA/B.A. (Hons.) कोर्स के लिए वार्षिक ट्यूशन फी 216 रुपये है. इसके अलावा वार्षिक स्पोर्ट्स फी (16.50 रुपये), कल्चरल फी (16.50 रुपये), लाइब्रेरी फी (6 रुपये), मेडिकल फी (9 रुपये), स्टूडेंट एड फंड (4.50 रुपये), एडमिशन फी (5 रुपये), एनरोलमेंट फी (5 रुपये), सिक्योरिटी डिपॉजिट (40 रुपये), एनएसएस के लिए 20 रुपये देने होंगे.
आरक्षण - जेएनयू में केंद्र सरकार के आरक्षण नियमों का पालन किया जाता है. इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठिभूमि को छात्रों के लिए भी आरक्षण है. इसके अलावा कम विकसित जिलों के आवेदनों को अतिरिक्त प्वाइंट दिए जाते हैं. जेएनयू प्रवेश परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
05:20 PM IST