पैलेस ऑन व्हील्स की तर्ज पर 'मील्स ऑन द व्हील्स', जरूरतमंदों को बंटा जा रहा है खाना
'मील्स ऑन द व्हील्स' से चाईबासा, चक्रधरपुर में प्रतिदिन 1000 व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
जिले के बुजुर्ग, अशक्त तथा अतिनिर्धन परिवारों को गर्म भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है.
जिले के बुजुर्ग, अशक्त तथा अतिनिर्धन परिवारों को गर्म भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है.
झारखंड (Jharkhand) के पश्चिम सिंहभूम (West Singhbhum) जिला प्रशासन ने इस लॉकडाउन (Lockdown) में अनोखी पहल करते हुए लोगों को ताजा भोजन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए 'मील्स अन द व्हील्स' वाहन चाईबासा और चक्रधरपुर अनुमंडल में घूम-घूमकर लोगों को ताजा भोजन उपलब्ध करा रही है.
पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा से अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा और उपविकास आयुक्त आदित्य रंजन ने हरी झंडी दिखाकर 'मील्स अन द व्हील्स-Meals on the Wheels' के वाहनों को रवाना किया गया था.
जिले के बुजुर्ग, अशक्त तथा अतिनिर्धन परिवारों को गर्म भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है. इस फूड ट्रक के माध्यम से तालाबंदी के दौरान जिले के शहरी क्षेत्र के वैसे लोगों को जिनके पास चूल्हा उपलब्ध नहीं है उन सभी को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद कई लोग क्षेत्रों में फंस गए है. इस क्रम में बाहर से आए दिहाड़ी मजदूरों के सामने भी पेट भरने की समस्या उत्पन्न हो गई. लोग जिले से बाहर नहीं जा सकते हैं, ऐसी विषम परिस्थिति में सभी को भोजन उपलब्ध करवाने का कार्य जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है.
'मील्स ऑन द व्हील्स' के माध्यम से जिले के चाईबासा, चक्रधरपुर जैसे शहरी क्षेत्रों में प्रतिदिन 1000 व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस दौरान फूड ट्रक में सवार लोगों द्वारा कोरोना के प्रति आम लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का भी इस दौरान पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
04:55 PM IST