PBKS vs DC, IPL 2022: दिल्ली और पंजाब दोनों के लिए जीत जरूरी, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट
PBKS vs DC, IPL 2022 News: सोमवार को हार झेलने वाली टीम का आईपीएल 2022 (IPL 2022) के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट सकता है. ऐसे में दोनों ही टीमों की कोशिश इस मुकाबले को हर हाल में जीतने की होगी.
मिशेल मार्श और वॉर्नर पर रहेगी नजरें. (फोटो सोर्श- आईपीएल)
मिशेल मार्श और वॉर्नर पर रहेगी नजरें. (फोटो सोर्श- आईपीएल)
PBKS vs DC, IPL 2022 News: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच आईपीएल (IPL 2022) का एक बेहद ही जरूरी मैच खेला जाना है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए पंजाब और दिल्ली दोनों को ही इस मैच को जीतना जरूरी है. सोमवार को हार झेलने वाली टीम का आईपीएल 2022 (IPL 2022) के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट सकता है. ऐसे में दोनों ही टीमों की कोशिश इस मुकाबले को हर हाल में जीतने की होगी.
पंजाब और दिल्ली दोनों ही टीमों ने अब तक 12 मैच खेले हैं और 6 में जीत हासिल की है. दोनों ही टीम 12-12 अंक के साथ अंक तालिका में अंतिम चार में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है. पिच की बात करें तो मुंबई की डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. समय के साथ-साथ पिच स्लो होने के कारण यहां बल्लेबाजी करना मुश्किल होता जा रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
मिशेल मार्श और वॉर्नर पर रहेगी नजरें
दिल्ली के लिए राहत की बात है कि मिशेल मार्श अंतत: लय में लौट गए हैं. इस आक्रामक आलराउंडर ने रॉयल्स के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया और टीम की सफलता के लिए उनकी और वॉर्नर की भूमिका अहम रहेगी. कप्तान ऋषभ पंत पर भी सभी की नजरें रहेंगी. पंत ने रॉयल्स के खिलाफ चार गेंद की पारी के दौरान दो छक्के मारे लेकिन अब तक मैच विजेता पारी नहीं खेल पाए हैं जिसमें वह सक्षम हैं.
गेंदबाजों का रहा है शानदार प्रदर्शन
पंजाब के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कागिसो रबाडा कर रहे हैं जो मौजूदा सत्र में सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन राहुल चाहर महंगे साबित हो रहे हैं. रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण ने काफी प्रभावित किया था. युवा चेतन सकारिया ने पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण बाहर हुए खलील अहमद की गैरमौजूदगी में शानदार गेंदबाजी की जबकि तेज गेंदबाज एनरिच नोर्किया भी लय हासिल कर रहे हैं.
जानें संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, मिशेल मार्श, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद/चेतन सकारिया.
04:01 PM IST