International trade fair 2018 में आज से मिलेगी सभी को इंट्री, समय से पहुंचें नहीं तो होगी मायूसी
प्रगति मैदान में 14 नवम्बर से शुरु हुआ अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला रविवार से आम लोगों के लिए खुल गया.
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2018 में आज से मिलेगी सभी को इंट्री (फाइल फोटो)
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2018 में आज से मिलेगी सभी को इंट्री (फाइल फोटो)
प्रगति मैदान में 14 नवम्बर से शुरु हुआ अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला रविवार से आम लोगों के लिए खुल गया. यदि आप इस व्यापार मेले में जाने की योजना बना रहे हैं तो समय से पहुंचना बेहतर होगा. इस बार एक दिन में यहां मेले में मात्र 25000 लोगों को ही इंट्री दी जाएगी. इसके बाद आने वाले लोगों को मायूस हो कर वापस लौटना पड़ेगा. दरअसर प्रगति मैदान में चल रहे निर्माण कार्य के चलते इस बार व्यापार मेला मात्र एक चौथाई स्थान पर ही लगाया गया है. ऐसे में मेले में सीमित संख्या में लोगों को जाने देने की अनुमति दी गई है. इस व्यापार मेले में बार कई तरह के बदलाव किए गए हैं. यदि आप मेले में जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह जानकारियां बेहद महत्वपूर्ण हो सकती हैं.
प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर नहीं मिलेगा टिकट
इस बार अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में जाने के लिए प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन को छोड़ कर लगभग 66 मेट्रो स्टेशनों पर एडवांस में टिकटों की बिक्री की जा रही है. इस बार प्रगति मैदान में पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं होगी. इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखने की जरूरत है कि इस बार प्रगति मैदान के किसी भी गेट पर मेले में जाने के लिए टिकटों की बिक्री नहीं की जाएगी. ऐसे में विभिन्न मेट्रो स्टेशनों से टिकट लेना ही बेहतर होगा.
मेले की थीम रूरल एंटरप्राइज रहेगी
इस बार प्रगति मैदान में मेले की थीम रूरल एंटरप्राइज इन इंडिया रखी गई है. यह मेला 14 से 27 नवंबर के बीच आयोजित होगा. इस बार मेले में भारत का पार्टनर कंट्री अफगानिस्तान होगा. वहीं फोकस कंट्री नेपाल होगा. इस बार मेले में मात्र 800 एक्जीबिटर्स को स्टॉल दिए गए हैं. 12A हाल में जहां विभिन्न राज्यों के पावेलियन होंगे वहीं हॉल नम्बर 18 में हर साल की तरह अंतरराष्ट्रीय स्टॉल होंगे.
11:11 AM IST