इस महारत्न कंपनी के 30 हजार टन स्पेशल स्टील से बना है समंदर का शहंशाह INS Vikrant, जानें इसकी खासियतें
INS Vikrant: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने देश के पहले स्वदेशी रूप से निर्मित एयरक्राफ्ट कैरियर INS Vikrant के लिए सारी डीएमआर ग्रेड स्पेशियलिटी स्टील की सप्लाई की है. कंपनी ने 30000 टन डीएमआर ग्रेड स्पेशियलिटी स्टील की सप्लाई की.
INS Vikrant: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारत के पहले स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत का जलावतरण किया. 20,000 करोड़ रुपये की लागत से, स्वदेश में निर्मित जहाज को नौसेना के बेड़े में शामिल किया. विक्रांत के सेवा में शामिल होने के साथ ही भारत उन देशों के समूह में शुमार हो गया है जिनके पास अपने ही देश में किसी विमानवाहक पोत का डिजाइन तैयार करने और उसका निर्माण करने की आला दर्जे की क्षमता है. देश की सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न स्टील उत्पादक कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने देश के पहले स्वदेशी रूप से निर्मित एयरक्राफ्ट कैरियर INS Vikrant के लिए सारी डीएमआर ग्रेड स्पेशियलिटी स्टील की सप्लाई की है.
30 हजार टन DMR ग्रेड स्टील से बना INS Vikrant
कंपनी ने इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने के साथ 'आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण की दिशा में भागीदारी निभाते हुए, भारतीय नौसेना के इस पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर के निर्माण के लिए करीब 30000 टन डीएमआर ग्रेड स्पेशियलिटी स्टील की सप्लाई की.
कैसे बना DMR ग्रेड प्लेट्स?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
इस स्वदेशी परियोजना के लिए सेल द्वारा आपूर्ति किए गए स्टील में विशेष DMR ग्रेड प्लेट्स शामिल हैं. इन डीएमआर ग्रेड प्लेट्स को सेल ने भारतीय नौसेना और DMRL के सहयोग से विकसित किया है. इस युद्धपोत के पतवार और पोत के अंदरूनी हिस्सों के लिए ग्रेड 249 A और उड़ान डेक के लिए ग्रेड 249 B की डीएमआर प्लेटों का उपयोग किया गया.
इस युद्धपोत के लिए बल्ब बार को छोड़कर, स्पेशियलिटी स्टील की पूरी आपूर्ति कंपनी के एकीकृत इस्पात संयंत्रों - भिलाई, बोकारो और राउरकेला द्वारा की गई है. INS Vikrant के निर्माण में उपयोग किया गया यह विशेष ग्रेड स्टील - डीएमआर प्लेट आयात में कमी लाने में मददगार है.
आत्मनिर्भर भारत की सक्षमता का प्रदर्शन
यह स्वदेशी विमानवाहक पोत देश के तकनीकी कौशल एवं इंजीनियरिंग कौशल का प्रमाण है. विमानवाहक युद्धपोत बनाने में भारत की आत्मनिर्भरता की सक्षमता का प्रदर्शन, देश के रक्षा स्वदेशीकरण कार्यक्रमों और 'मेक इन इंडिया' अभियान को सुदृढ़ करेगा.
INS Vikrant की खासियतें-
- INS विक्रांत के हर भाग की अपनी एक खूबी है.
- इसमें 30 एयरक्राफ्ट रखने की क्षमता है.
- 15 डेक, मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल, पूल.
- वहीं इसमें महिला अवसरों के लिए स्पेशल केबिन खुलवाया गया है.
- इसका वजन 40,000 टन है.
- इसकी लंबाई 262 मीटर है.
- वहीं इसकी चौड़ाई 62 मीटर है.
- 2,300 डिब्बों में 1,700 नाविकों के लिए जगह है.
12:22 PM IST