लॉकडाउन में नहीं होगी LPG सिलेंडर की कमी, IOC का बड़ा फैसला
गैस की ऑनलाइन बुकिंग के जरिए ग्राहकों को उनके दरवाजे पर ही गैस डिलीवरी की जाएगी.
IOC ने कहा कि वह लॉकडाउन की स्थिति में भी सबको सिलेंडर उपलब्ध कराएगी.
IOC ने कहा कि वह लॉकडाउन की स्थिति में भी सबको सिलेंडर उपलब्ध कराएगी.
पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. सरकारी से लेकर प्राइवेट तक सभी सेवाएं बंद हैं. हालांकि आवश्यक सेवाओं पर रोक नहीं है. ऐसे में अगर आपके घर में रसोई गैस सिलेंडर खत्म हो जाता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. एलपीजी गैस कंपनी इंडियन ऑयल (IOC) ने कहा कि वह लॉकडाउन की स्थिति में भी सबको सिलेंडर उपलब्ध कराएगी.
कोरोना वायरस (CoronaVirus) के चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है. इस दौरान लोगों को रसोई गैस (LPG) की कोई परेशानी न हो इसीलिए आईओसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी तेजी से प्रोडक्शन बढ़ा रही है.
कंपनी का कहना है कि अगले कुछ दिनों में इसका असर दिखने लगेगा. इसके साथ ही गैस की ऑनलाइन बुकिंग के जरिए ग्राहकों को उनके दरवाजे पर ही गैस डिलीवरी की जाएगी. साथ ही जिन लोगों के पास कनेक्शन नहीं है उन्हें 5 किलो का एफटीएल सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
IOC ने बताया है कि ग्राहक अपने शहर में इंडेन के किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर या प्वाइंट ऑफ सेल पर जाकर 5 किलो का रसोई गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं. 5 किलो का रसोई गैस सिलेंडर खरीदने के लिए किसी एड्रेस प्रूफ की जरूरत नहीं है. ग्राहक इंडेन के किसी भी सेलिंग प्वाइंट पर 5 किलो का रसोई गैस सिलेंडर रिफिल करा सकते हैं.
09:39 PM IST