IND vs IRE: भारत-आयरलैंड के बीच पहला टी-20 आज, हॉटस्टार नहीं बल्कि यहां देखें फ्री मैच
India vs Ireland Live Streaming: भारतीय समयनुसार यह मैच आज रात 9 बजे से खेला जाएगा. डबलिन के कैस्टल एवेन्यू स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले पर फैंस की नजरें भी बनी हुई है.
ऐसे देख सकते हैं फ्री मैच (फोटो सोर्स- ट्विटर)
ऐसे देख सकते हैं फ्री मैच (फोटो सोर्स- ट्विटर)
India vs Ireland Live Streaming: भारत और आयरलैंड (India vs Ireland) के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज यानी रविवार से शुरू होने जा रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयनुसार आज रात 9 बजे से खेला जाएगा. डबलिन के कैस्टल एवेन्यू स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले पर फैंस की नजरें भी बनी हुई है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उपकप्तान रहे हार्दिक पंड्या को इस सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी गई है. राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल फाइनल तक ले जाने वाले संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है. जबकि भुवनेश्वर कुमार टीम के उपकप्तान होंगे. 36 वर्ष के दिनेश कार्तिक टीम के विकेटकीपर होंगे लेकिन जरूरत पड़ने पर ईशान किशन और सैमसन दोनों विकेटकीपिंग कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसे देख सकते हैं फ्री मैच
भारत-आयरलैंड सीरीज के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क को दिया गया है. लिहाजा इस मैच का लाइव प्रसारण भी सोनी स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जाएगा. आप सोनी स्पोर्ट्स के चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में लाइव मैच देख सकते हैं. इसके अलावा लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव एप पर किया जाएगा. वहीं डीडी फ्री डिश में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर यह मुकाबला फ्री में दिखाया जाएगा. जियो टीवी पर भी मैच को फ्री में देखा जा सकता है.
इस सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन, रूतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
04:14 PM IST