Coal India को लेकर क्या है योजनाएं? कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ज़ी बिज़नेस को बताया मोदी सरकार का मेगा प्लान
Coal Minister Exclusive: कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मोदी सरकार के 9 सालों में भारत का कोल प्रोडक्शन करीब डबल हो गया है. उन्होंने कोयला आयात पूरी तरह बंद करने के लिए Coal India के क्षमता विस्तार के बारे में डीटेल में जानकारी दी.
सरकार की कोशिश डोमेस्टिक कोल प्रोडक्शन को बढ़ाने और इंपोर्ट को जीरो पर लाने की है.
सरकार की कोशिश डोमेस्टिक कोल प्रोडक्शन को बढ़ाने और इंपोर्ट को जीरो पर लाने की है.
Coal Minister Exclusive: भारत अपनी जरूरत का बड़ा हिस्सा कोल इंपोर्ट करता है. FY2023 में इंडिया का कोल इंपोर्ट 30 फीसदी उछाल के साथ 162.46 मिलियन टन रहा. कोकिंग कोल में 5.44 फीसदी की तेजी रही और यह 54.46 मिलियन टन रहा. सरकार की कोशिश डोमेस्टिक कोल प्रोडक्शन को बढ़ाने और इंपोर्ट को जीरो पर लाने की है. ओवरऑल कोल प्रोडक्शन बढ़ाने और देश की सबसे बड़ी कोल माइनिंग कंपनी Coal India की भविष्य की योजनाओं को लेकर कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जी बिजनेस के साथ खास बातचीत की और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया. बता दें कि पीएम मोदी के शासनकाल को 9 साल पूरे हो गए हैं. इस दौरान डोमेस्टिक कोल प्रोडक्शन करीब दोगुना हो गया है.
भारत में पर्याप्त कोल रिजर्व
कोयला मंत्री ने कहा कि भारत दुनिया के टॉप कोल रिजर्व देशों में एक है. इसके बावजूद हम इतने बड़े पैमाने पर कोल इंपोर्ट करते थे जो अच्छी बात नहीं है. बीते नौ सालों में देश का कोल प्रोडक्शन करीब डबल हो गया है. मौजूदा कोल प्रोडक्शन की क्षमता करीब 90 करोड़ टन है सालाना है जो 2013-14 में करीब 50 करोड़ टन सालाना था.
#CoalIndia को लेकर क्या हैं योजनाएं?
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 1, 2023
क्या कोयला उत्पादन बढ़ाएगी सरकार?
देश के बाहर कोयले की मांग कैसी?
देखिए कोयला मंत्री @JoshiPralhad के साथ Exclusive बातचीत में@talktotarun | @CoalMinistry pic.twitter.com/spR5ocw0xX
प्रोडक्शन बढ़ाने पर जोर
हमारी कोशिश कोल इंडिया का प्रोडक्शन बढ़ाना और कैप्टिव प्रोडक्शन को मजबूत करना है. कमर्शियल कोल के प्रोडक्शन को भी शुरू करने की दिशा में काम किया जा रहा है. इस साल का लक्ष्य 1000 मिट्रिक टन यानी 100 करोड़ टन कोल प्रोडक्शन का है. 2030 तक इसे 150 करोड़ टन पर ले जाने की कोशिश होगी. 2025-26 तक हम थर्मल कोल इंपोर्ट बंद करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. इसके साथ में पड़ोस के कई छोटे देशों को निर्यात करने के बारे में भी विचार किया जा रहा है. हम बांग्लादेश, नेपाल जैसे देश को कोल एक्सपोर्ट भी कर रहे हैं.
कोल का पर्याप्त भंडार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बारिश से पहले कोल स्टॉक को लेकर मंत्री ने कहा कि थर्मल पॉवर में कोल स्टॉक 34-35 मिट्रिक टन है जो करीब 15 दिन का स्टॉक है. कोल इंडिया का स्टॉ 65-66 मिट्रिक टन का है. नॉन रेग्युलेटेड सेक्टर को बीते दो महीने में 39 मिट्रिक टन कोल सप्लाई किया गया है. कोयला मंत्री ने कहा कि मैं देश को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि पिछले 9 साल में कोल की कोई कमी नहीं रही है. इस साल भी थर्मल पॉवर और NRS पर कोई पाबंदी नहीं है. फ्यूल सप्लाई अग्रीमेंट का फैसला कोल इंडिया के बोर्ड के पास है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:02 PM IST