Independence Day: तीनों सेना अलग-अलग तरीके से सैल्यूट क्यों करती हैं, यहां जानिए
तिरंगा फहराने के साथ ही पीएम मोदी ने तिरंगे को अलग तरीके से सलामी भी दी. प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार सलामी देते वक्त जिस सैल्यूट का इस्तेमाल किया वह जल सेना यानी इंडियन नेवी का सैल्यूट था.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया. (फोटो: जी बिजनेस)
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया. (फोटो: जी बिजनेस)
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया. तिरंगा फहराने के साथ ही उन्होंने तिरंगे को अलग तरीके से सलामी भी दी. उनके साथ ही देश की तीनों सेनाओं ने भी तिरंगे को सलामी दी. प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार सलामी देते वक्त जिस सैल्यूट का इस्तेमाल किया वह जल सेना यानी इंडियन नेवी का सैल्यूट था. इससे पहले वह अलग-अलग सेनाओं के सैल्यूट करते रहे हैं. बता दें, भारत के पास तीन तरह की सेना है. इंडियन नेवी, इंडियन आर्मी और इंडियन एयर फोर्स.
तीनों सेनाएं अलग-अलग ढंग से काम करती हैं. यहां तक की तीनों सेनाओं का सैल्यूट भी अलग है. लेकिन, ऐसा क्यों है? आइये बताते है कि नेवी, आर्मी और एयर फोर्स के सैल्यूट में क्या अंतर होता है? सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि सैल्यूट का मतलब अपने बड़े अधिकारियों को सम्मान देने से होता है. इसलिए देश की तीनों के जवान अपने-अपने तरीके से सैल्यूट करते हैं.
इंडियन आर्मी- इंडियन आर्मी का सैल्यूट पूरी हथेली दिखाकर यानी खुले हाथों से किया जाता है. उनके सैल्यूट के वक्त हाथ का पूरा पंजा दिखता है. सभी ऊंगलियां खुली रहती हैं और अंगूठा सिर और आईब्रो के बीच में होना चाहिए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंडियन नेवी- इंडियन नेवी के जवान का सैल्यूट आर्मी से बिल्कुल अलग होता है. इनके सैल्यूट में पंजा नहीं दिखता. हाथ पूरी तरह से नीचे की ओर मुड़ा होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि पुराने जमाने में जब नेवी के जवान जहाज में काम करते थे तो उनके हाथ गंदे हो जाते थे तो वह अपने पंजे को छिपाकर सैल्यूट करते थे. बस तब से ही ऐसे सैल्यूट किया जा रहा है.
एयर फोर्स- एयर फोर्स का सैल्यूट पहले आर्मी की तरह ही होता है. लेकिन, साल 2006 में इंडियन एयर फोर्स ने अपने जवानों के सैल्यूट के नए फॉर्म तय किए थे. सैल्यूट के दौरान उनके हाथ और जमीन के बीच 45 डिग्री का कोण बनता है. इसका मतलब यह भी होता है कि वायु सेना आसमान की ओर अपने कदम को दर्शती है.
08:15 AM IST