IND vs ENG 1st ODI: भारत-इंग्लैंड के बीच पहला वनडे आज, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन, ऐसे देखें लाइव
IND vs ENG 1st ODI Live Streaming: टी-20 सीरीज को धमाकेदार अंदाज में जीतने के बाद भारत की कोशिश वनडे सीरीज का आगाज भी जीत के साथ करने की होगी.
ऐसे देखें पहला वनडे फ्री में लाइव. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
ऐसे देखें पहला वनडे फ्री में लाइव. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
IND vs ENG 1st ODI Live Streaming: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज यानी मंगलवार 12 जुलाई को पहला वनडे मुकाबला खेला जाना है. दी ओवल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच पर फैंस की निगाहें रहने वाली है. टी-20 सीरीज को धमाकेदार अंदाज में जीतने के बाद भारत की कोशिश वनडे सीरीज का आगाज भी जीत के साथ करने की होगी. हालांकि, टीम इंडिया के लिए यह काम कतई आसान नहीं होने वाली है.
दी ओवल के मैदान पर हरी घास होने के कारण यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जुलाई और तीसरा मुकाबला 17 जुलाई को खेला जाना है. इस मैच से ठीक पहले भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली चोटिल हो गए. ऐसे में उनका खेलना अभी तक तय नहीं है. विराट को पिछले मैच के दौरान ग्रोइन की चोट लगी थी, जिस वजह से वह आज के मुकाबले से बाहर हो सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
ऐसे देखें पहला वनडे फ्री में लाइव
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देखा जा सकता है. इसके अलावा अगर आप इस मुकाबले का आनंद फ्री में उठाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए जियो टीवी का सहारा लेना पड़ेगा. जियो टीवी पर आप इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले मुकाबले को फ्री में देख सकते हैं.
जानें संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली/श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, सैम करन, डेविड विली, मैट पार्किन्सन, रीस टॉपली.
02:13 PM IST