मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी के घर आयकर का छापा, रुपयों से भरे बैग मिले
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के OSD के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है.
कमलनाथ के ओएसडी के घर पर आयकर विभाग ने मारा छापा (फाइल फोटो)
कमलनाथ के ओएसडी के घर पर आयकर विभाग ने मारा छापा (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के OSD के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि Sunday (7 अप्रैल) को सुबह 3 बजे ही आयकर विभाग की टीम ने कमलनाथ के निजी सचिव (OSD) प्रवीण कक्कड़ के घर पर छापेमारी की. खबरों के अनुसार दिल्ली से गई आयकर विभाग की टीम ने इंदौर पहुंचकर प्रवीण कक्कड़ के घर पर छानबीन कर रही है.
इंदौर में ओएसडी के घर छापेमारी
अब तक मिली सूचना के अनुसार छापेमारी में इनकम टैक्स के 15 सदस्य मौजूद थे. फिलहाल प्रवीण के घर की तलाशी जारी हैं. तलाशी के दौरान कोई समस्या सामने न आए इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आयकर विभाग की टीम अपने साथ CRPF को लेकर पहुंची है. बताया जा रहा है कि CRPF की टीम ने CM कमलनाथ के इंदौर स्थित घर को चारों तरफ से घेर रखा है. इनकम टैक्स की टीम अंदर तलाशी ले रही है.
50 ठिकानों पर छापेमारी
आयकर विभाग की ओर से छापे के दौरान प्रतीक जोशी के भोपाल स्थित घर से रुपयों से भरे कई बैग बरामद किए हैं. इनकी तस्वीरें भी आयकर विभाग की ओर से जारी कर दी गई हैं. आयकर विभाग की ओर से इंदौर, भोपाल, गोवा व दिल्ली के लगभग 50 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की जा रही है. इस पूरी कार्रवाई में आयकर विभाग के लगभग 300 अफसर शामिल हैं.
TRENDING NOW
09 करोड़ कैश बरामद करने की खबर
खबरों के अनुसार आयकर विभाग को छापे के दौरान 09 करोड़ रुपये की राशि बरामद की है जिसका प्रयोग चुनावों में होना था. वहीं कुछ बड़े कैश लेनदेन की जांच भी की जा रही है.
Pictures provided by Income-Tax Sources of cash recovered during raid at residential premises of Prateek Joshi in Bhopal, Madhya Pradesh. I-T searches are underway at 50 locations including Indore, Bhopal, Goa and Delhi. pic.twitter.com/TAMe4J1Nii
— ANI (@ANI) April 7, 2019
पिता- पुत्र दोनों चुनावों की कर रहे हैं तैयारी
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के लिए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ (Nakul Nath) को छिंदवाड़ा (Chhindwara) सीट से से टिकट दिया है. छिंदवाड़ा सीट कमलनाथ की परंपरागत संसदीय सीट है. वहीं कमलनाथ को छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है. इस सीट पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में पिता व पुत्र दोनों चुनावों की तैयारियों में आजकल व्यस्त हैं.
09:48 AM IST