मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट, अगले एक हफ्ते में इन राज्यों में हो सकती भारी से बहुत भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक हफ्ते में भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. खासकर गुजरात, कोंकण, गोवा और पश्चिम भारत में 22 से 26 जून को भारी बारिश हो सकती है.
)
05:36 PM IST
मानसून ने भारत में दस्तक दे दी है. मौसम विभाग IMD के मुताबिक अगले सात दिन में भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. उत्तर पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात तथा कोंकण और गोवा में 22 से 26 जून, 2025 के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. गुजरात क्षेत्र में 22 जून को और मध्य प्रदेश में 23 एवं 24 जून को कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत में अगले 3 दिनों तक भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है तथा इसके बाद अगले 4 दिनों तक कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है.
20 सेंटीमीटर से ज्यादा की भीषण बारिश
IMD के मुताबिक पश्चिमी मध्य प्रदेश में 23 और 24 जून को अलग-अलग जगहों पर 20 सेंटीमीटर से ज्यादा की भीषण बारिश हो सकती है. पूरे एमपी में 26 जून तक भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी 27 जून तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी-तूफान और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
गुजरात के लिए अत्याधिक भारी बारिश का अलर्ट
पश्चिम भारत में 22 जून के लिए गुजरात के लिए अत्याधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में 28 जून तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा उत्तर-पश्चिम भारत में पूर्वी राजस्थान में 23 जून को अत्याधिक भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 26 जून तक भारी बारिश का अनुमान है. इन क्षेत्रों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की भी संभावना है.
पूर्वी राजस्थान में 23 जून को अत्याधिक भारी बारिश
TRENDING NOW
)
आपके नाम पर है घर की रजिस्ट्री? फिर भी छिन सकती है संपत्ति, सुप्रीम कोर्ट ने बताया प्रॉपर्टी का असली मालिक कौन
)
ये खेती नहीं, 'पैसे छापने की मशीन' है, एक बार लगाएं और 40 साल तक प्रॉफिट पक्का! सरकार भी कर रही पूरी मदद
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
जिस Defence Stock में तेजी आने का इंतजार कर रहा आधा इंडिया! JPMorgan ने उस शेयर में नहीं दी खरीद की सलाह
)
3000 की SIP देगा 'छप्पड़फाड़' रिटर्न या 3 लाख के Lumpsum से बनेंगे 'धनवान',30 साल बाद कौन बनाएगा आपको ज्यादा अमीर?
)
8th Pay Commission: HRA के बदलेंगे नियम, मेडिकल अलाउंस होगा डबल! जानें बेसिक सैलरी के बाद और क्या-क्या बढ़ेगा
)
Income Tax: क्या आपको भी मिला है 158BC के तहत Notice? तो आपके लिए खुशखबरी है! जानिए किसे भेजा जाता है ये नोटिस
उत्तर-पश्चिम भारत में पूर्वी राजस्थान में 23 जून को अत्याधिक भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और यूपी में 26 जून तक भारी बारिश का अनुमान है. इस क्षेत्र में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की भी संभावना है. नॉर्थ ईस्ट के राज्यों, खासकर असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में भी अगले कुछ दिन तक भारी बारिश होने का अनुमान है.
दक्षिण भारत की बात करें तो केरल और तटीय कर्नाटक में 28 जून तक भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के लोगों को 24 जून तक चिपिचिपी और उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा. कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं भी चल सकती है.
05:36 PM IST