सावन में इन 3 राज्यों पर अब भी मेहरबान है मॉनसून, दो दिन यहां होगी अच्छी बारिश
मॉनसून अब भी नार्थ और सेंट्रल इंडिया में सक्रिय है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि सावन का महीना खत्म होने में एक दिन बचा है. 14 और 15 अगस्त को यूपी, एमपी और बिहार में अच्छी बारिश होने की संभावना है.
यूपी में बादलों की आवाजाही के कारण उमस भरी गर्मी जारी है. (Ani)
यूपी में बादलों की आवाजाही के कारण उमस भरी गर्मी जारी है. (Ani)
मॉनसून अब भी नार्थ और सेंट्रल इंडिया में सक्रिय है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि सावन का महीना खत्म होने में एक दिन बचा है. 14 और 15 अगस्त को यूपी, एमपी और बिहार में अच्छी बारिश होने की संभावना है. दिल्ली और हरियाणा में भी मौसम सुहाना बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक बाढ़ से प्रभावित राज्यों में बारिश धीरे-धीरे कम होगी. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बने होने से 24 घंटों में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश होगी.
यूपी में उमस का दौर
यूपी में बादलों की आवाजाही के कारण उमस भरी गर्मी जारी है. मौसम विभाग ने 24 घंटों में बारिश होने के आसार जताए हैं. बुधवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बादलों की आवाजाही बरकरार रहेगी. कहीं-कहीं आंशिक बदली छाई रहेगी और बीच-बीच में हल्की बारिश होगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
बिहार में बारिश की संभावना
बिहार की राजधानी पटना और इसके आसपास के इलाकों में बुधवार को बादल छाने के साथ ही हल्की हवा भी चल रही है. राजधानी पटना का बुधवार को न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि आने वाले 2 दिन में राज्य में भारी बारिश की उम्मीद नहीं है. हालांकि कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान अधिकांश क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं और तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एमपी में भारी बारिश होगी
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में बुधवार को बारिश का दौर जारी हैं, वहीं मौसम विभाग ने 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. राज्य में मानसून की सक्रियता बनी हुई है. बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी सहित राज्य के कई हिस्सों में जबरदस्त बारिश हुई. कई हिस्सों में तो बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बुधवार की सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है.
01:18 PM IST