ICICI बैंक लोन विवाद में चंदा कोचर पहुंची ED के दफ्तर, दर्ज कराया बयान
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक की पूर्व प्रमुख चंदा कोचर वीडियोकॉन (Videocon) ऋण मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश हुईं. कोचर यहां ईडी कार्यालय पर सुबह 10.35 बजे पहुंचीं.
कोचर अपना बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा था. (PTI)
कोचर अपना बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा था. (PTI)
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक की पूर्व प्रमुख चंदा कोचर वीडियोकॉन (Videocon) ऋण मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश हुईं. कोचर यहां ईडी कार्यालय पर सुबह 10.35 बजे पहुंचीं. कोचर के 5 मई को ईडी के समक्ष पेश नहीं होने पर आर्थिक जांच एजेंसी ने पिछले सप्ताह उन्हें अपना बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा था.
यह मामला 2009 और 2011 के दौरान ICICI बैंक द्वारा वीडियोकॉन समूह को 1,875 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी देने में कथित वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्ट कार्यवाही से संबंधित है. ईडी को अवैध लेन-देन से संबंधित सबूत मिले थे जिसमें न्यूपावर को करोड़ों रुपये दिए गए थे.
ईडी ने मार्च में अपनी जांच के तहत कोचर के आवास तथा कार्यालय परिसरों की सिलसिलेवार तलाशी ली थी और चंदा तथा उनके पति दीपक कोचर के साथ-साथ वीडियोकॉन समूह के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत से पूछताछ भी की थी.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
धूत ने कथित रूप से दीपक की कंपनी न्यूपावर रीन्यूवेबल्स लिमिटेड में अपनी कंपनी सुप्रीम इनर्जी के माध्यम से निवेश किया था जिसके बदले में चंदा कोचर आईसीआईसीआई बैंक से ऋण को मंजूरी दिला दें.
वीडियोकॉन समूह पर कुल 40,000 करोड़ रुपये के ऋण में से 3,250 करोड़ रुपये का ऋण आईसीआईसीआई बैंक ने दिया था और आईसीआईसीआई के ऋण का बड़ा हिस्सा 2017 के अंत तक बकाया था. बैंक ने बकाया ऋण के 2,810 करोड़ रुपये को गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घोषित कर दिया था.
एजेंसी इनपुट के साथ
12:14 PM IST