मुंबईकरों के लिए मौसम का हाल जानना हुआ आसान, ऐसे ले सकेंगे हर 15 मिनट का मौसम अपडेट
Mumbai: मुंबईकरों के लिए मौसम विभाग ने एक स्मार्ट मोबाइल एप्लीकेशन Mumbai Weather Live निकाला है जिसकी मदद से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. यह ऐप भारत सरकार द्वारा प्रमाणित किया गया है.
इस ऐप में हर 15 मिनट पर मौसम का हाल अपडेट किया जाएगा.(जी बिजनेस)
इस ऐप में हर 15 मिनट पर मौसम का हाल अपडेट किया जाएगा.(जी बिजनेस)
देश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाले शहर मुंबई में आने वाले कुछ ही दिनों के बाद बारिश की शुरुआत होने वाली है. इसी को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. मुंबईकरों के लिए मौसम विभाग ने एक स्मार्ट मोबाइल एप्लीकेशन Mumbai Weather Live निकाला है जिसकी मदद से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. यह ऐप भारत सरकार द्वारा प्रमाणित किया गया है.
इस ऐप में उन इलाकों को खासतौर पर दिखाया गया है जहां ज्यादा जलभराव होता है. इस ऐप की मदद से किसी स्थान में बारिश की स्थिति, हवा चलने की गति, हवा की दिशा, तापमान और ह्यूमिडिटी के स्तर का पता लग सकेगा. इसकी मदद से आप जिस लोकेशन पर होंगे वहां का तापमान और अन्य अपडेट Mumbai Weather Live ऐप से ले सकते हैं. इस ऐप में एक पाई चार्ट दर्शाया गया है. इसमें आप यह देख सकेंगे कि किसी इलाके में कितनी बारिश होने की आशंका है.
अब मुंबईकरों के लिए मौसम का हाल जानना हुआ आसान.. Mumbai Weather Live ऐप पर देखिए हर 15 मिनट का मौसम अपडेट।#Monsoon2019 @Indiametdept @PandeySaurabh95 pic.twitter.com/APL0AcwQ0M
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 1, 2019
इस ऐप में हर 15 मिनट पर मौसम का हाल अपडेट किया जाएगा. साथ ही इसमें आप पूरे देश के किन इलाकों में कितनी बारिश होने की आशंका है, इसकी जानकारी भी ले सकेंगे. मौसम विभाग ने इस बरसात में मुंबई वालों को यह सलाह दी है कि घर से निकलने से पहले इस ऐप को जरूर चेक कर लें, तभी बाहर निकलें. मुंबई में हर साल बारिश के मौसम में आम लोगों को भारी बारिश से बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है
04:48 PM IST