अमीर बनने के लिए जरूरी है इन 6 तरीकों से सोचना, आप भी बन सकते हैं कामयाब
अपने पैसे का इस्तेमाल कैसे किया जाए और जीवन में आगे कैसे बढ़ा जाए यही बात और सोच एक अरबपति को एक औसत कमाई वाले व्यक्ति से अलग कर देती है.
दुनिया के बड़े अरबपतियों को देखकर हर व्यक्ति उस मुकाम पर पहुंचने का सपना देखते हैं. (फोटो: रॉयटर्स)
दुनिया के बड़े अरबपतियों को देखकर हर व्यक्ति उस मुकाम पर पहुंचने का सपना देखते हैं. (फोटो: रॉयटर्स)
दुनिया के बड़े अरबपतियों को देखकर हर व्यक्ति उस मुकाम पर पहुंचने का सपना देखते हैं. अपने पैसे का इस्तेमाल कैसे किया जाए और जीवन में आगे कैसे बढ़ा जाए यही बात और सोच एक अरबपति को एक औसत कमाई वाले व्यक्ति से अलग कर देती है. पैसे का इस्तेमाल आपकी सोच से जुड़ा है. सेल्फ मेड करोड़पति स्टीव सीबोल्ड ने बीते तीन दशकों के दौरान दुनिया के करीब 1200 लोगों का इंटरव्यू किया है. उन्होंने अपनी किताब 'अमीर लोग क्या सोचते हैं' में पैसे को लेकर लोगों की सोच जाहिर की है. उन्होंने बताया कि जीवन के विभिन्न स्तरों पर कौन क्या सोचता है.
स्टीव एक लेखक के साथ सेल्स और मैनेजमेंट की ट्रेनिंग देते हैं. उनके क्लाइंट्स में जॉनसन एंड जॉनसन, टोयोटा, वॉल्वो आदि शामिल हैं. स्टीव की किताब में लिखी उन बातों पर गौर करते हैं जहां उनहोंने बताया कि एक औसत कमाई वाले व्यक्ति और अमीर के बीच सोच का कितना फर्क है.
खुशियां
अमीर: अमीर व्यक्ति की सोचता है कि हर बुराई की जड़ गरीबी है.
आम आदमी: आम आदमी सोचता है कि पैसा हर बुराई की जड़ है.
'एक औसत कमाई वाले व्यक्ति की सोच है कि अमीर आदमी खुशकिस्मत या बेईमान होता है. यह जगजाहिर है कि पैसा खुशियों की गारंटी नहीं देता, उससे जिदंगी आसान जरूर हो जाती है.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्वार्थ
अमीर: अमीर व्यक्ति का सोचना है स्वार्थ एक विशेषता है.
आम आदमी: आम आदमी सोचता है स्वार्थ एक अधर्म है.
'अमीर आदमी खुलकर जीते हैं और खुद को खुश रखने की कोशिश करते हैं. वह यह नहीं जताते कि वह दुनिया को बचाएंगे. अगर आप खुद का ध्यान नहीं रख सकते हैं तो दूसरों का भला करने की स्थिति में भी नहीं रह सकते. आप वह चीज नहीं दे सकते जो आपके पास नहीं है.'
दूरदर्शिता
अमीर: अमीर व्यक्ति भविष्य का सपना देखता है.
आम आदमी: आम आदमी पुराने अच्छे दिनों को याद करता है.
'जो लोग यह सोचते हैं कि उनके अच्छे दिन बीत चुके हैं वह अमीर नहीं बन पाते हैं और वह असफलता और डिप्रेशन में चले जाते हैं. सेल्फ मेड अरबपति इसलिए अमीर बनते हैं क्योंकि वह खुद पर भरोसा करते हैं. वह अपने सपनों, लक्ष्य और आइडिया को अनजान भविष्य में डाल लेते हैं.'
काम
अमीर: अमीर आदमी अपने पैशन के पीछे भागता है.
आम आदमी: एक औसत कमाई वाला व्यक्ति पैसा कमाने के लिए वह काम करता है जिसे वह पसंद नहीं करता.
'एक औसत व्यक्ति यह मानता है कि अमीर आदमी हर वक्त काम करता है. जबकि दुनिया की सबसे स्मार्ट स्ट्रैटजी यह है कि वही काम करिए जो आपको पसंद हो और उसका पैसा आपको मिले.'
इन्वेस्टमेंट
अमीर: अमीर व्यक्ति दूसरों का पैसा इस्तेमाल करता है.
आम आदमी: एक औसत कमाने वाला व्यक्ति यह सोचता है कि पैसे से पैसा बनता है.
'अमीर व्यक्ति यह जानता है कि खुद के पैसे से संपन्न होना प्रासंगिक नहीं है. असल सवाल यह है कि उसके लिए क्या खरीदना या निवेश करने योग्य है.'
अपॉर्च्युनिटी
अमीर: अमीर व्यक्ति कमाने पर फोकस करता है.
आम आदमी: एक औसत कमाने वाला व्यक्ति बचत पर फोकस करता है.
'ज्यादातर लोग छोटी-छोटी चीजों को जोड़ने में लगे रहते हैं और उनकी जिंदगी बचाने में निकल जाती है. ऐसे में कई बड़े मौके भी हाथ से निकल जाते हैं. अमीर व्यक्ति आर्थिक संकट के वक्त भी इस पर ध्यान नहीं देते. अपनी पूरी ताकत उसी जगह लगाते हैं जहां उन्हें लगानी चाहिए और वह है ज्यादा पैसा.'
11:51 AM IST