Himachal Pradesh Election Results 2022: रुझानों में कांग्रेस को बहुमत, बीजेपी के साथ कांटे की टक्कर
Himachal Pradesh Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश में बड़ी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है और इस बीच कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है.
Himachal Pradesh Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की 68 सीटों पर काउंटिंग अभी भी जारी है लेकिन मतगणना के रुझानों की माने तो कांग्रेस को बहुमत का आंकड़ा मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) की वेबसाइट के मुताबिक, सुबह 11.00 बजे तक कांग्रेस 35 सीटों पर लीड कर रही है और भारतीय जनता पार्टी 30 सीटों पर आगे है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीट हैं और किसी भी राजनैतिक पार्टी को अपनी सत्ता बनाने के लिए 34 सीट चाहिए, जो कि बहुमत का आंकड़ा है.
Himachal Pradesh: कांग्रेस-भाजपा में कांटे की टक्कर
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के रुझानों की माने तो भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. कांग्रेस के पास बहुमत का जादूई आंकड़ा है तो वहीं भाजपा के पास भी 31 सीट हैं. इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार के पास 3 सीटे हैं.
#HimachalElection2022 | Congress continues to lead on 35 seats; BJP wins 1 and leads on 29. pic.twitter.com/JP6cGnfAkN
— ANI (@ANI) December 8, 2022
सुबह 9.38 बजे दोनों ही पार्टियों में कड़ा मुकाबला था. राज्य को दोनों ही पार्टियों के बीच का मुकाबला जबरदस्त हुआ. भाजपा 31 और कांग्रेस भी 31 सीटों पर आगे चल रही थी. 4 सीट पर निर्दलीय आगे थे.
1 सीट पर जीती भाजपा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के खाते में 1 सीट आ गई है. हालांकि बहुमत का आंकड़ा अभी भी कांग्रेस के पास है. राज्य में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं. हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Election 2022) में मतदाताओं ने इस बार रिकॉर्ड 75.6 फीसदी मतदान किया. राज्य के वर्तमान और 14वें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं.
12:12 PM IST