दिल्ली में आज से महंगा हुआ ऑटो किराया, ट्रैफिक जाम में फंसने पर भी देने होंगे ज्यादा पैसे
दिल्ली में ऑटो में सफर करने वाले लोगों को आज से अपनी जेब अब और ढीली करनी होगी. क्योंकि, ऑटो किराए की बढ़ी हुई दरें आज मंगलवार से लागू हो गई हैं.
दिल्ली सरकार ने ऑटो रिक्शा के किराए में 18.75 फीसदी तक का इजाफा किया है, जो कि आज से लागू हो गया है. (फोटो-PTI)
दिल्ली सरकार ने ऑटो रिक्शा के किराए में 18.75 फीसदी तक का इजाफा किया है, जो कि आज से लागू हो गया है. (फोटो-PTI)
ऑटो में सफर करने वाले दिल्लीवासियों को आज से अपनी जेब अब और ढीली करनी होगी. क्योंकि, ऑटो किराए की बढ़ी हुई दरें आज मंगलवार से लागू हो गई हैं. किराया बढ़ने के साथ-साथ यात्रियों को अब सामान के भी अलग से पैसे देने होंगे. इतनी ही नहीं अगर यात्रा के समय आपका ऑटो ट्रैफिक जाम में फंस जाता है या किसी रेड सिग्नल पर ज्यादा देर तक रुकता है तो उस दौरान लगने वाले अतिरिक्त समय के लिए भी यात्री को अलग से भुगतान करना होगा.
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो किराए में वृद्धि करने का फैसला किया है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक बढ़े हुए किराए तत्काल प्रभाव से लागू होंगे.
क्या हैं नई दरें
अभी यात्री को पहले के दो किलोमीटर के लिए 25 रुपये देने होते थे, लेकिन अब पहले के डेढ़ किलोमीटर के लिए 25 रुपये देने होंगे. इसके बाद हर एक किलोमीटर के लिए लिया जाने वाला किराया अब आठ रुपये से बढ़कर 9.50 रुपये हो गया है. यह वृद्धि करीब 18.75 फीसदी की है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
रात्रि सेवा के चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नाइट चार्ज पहले की तरह रात 11 से सुबह 5 बजे तक 25 फीसदी एक्सट्रा लगेगा और सामान का चार्ज 7.50 रुपये अलग से वसूला जाएगा.
वेटिंग चार्ज में भी बदलाव
इसके अलावा सामान के लिए 7.50 रुपये अलग से देने होंगे. पहली बार ऑटो के ट्रैफिक जाम में फंसने पर भी यात्री द्वारा पैसे देने की व्यवस्था की गई है. अब जाम में फंसने पर हर एक मिनट के लिए 75 पैसे अतिरिक्त किराया देना होगा.
Delhi: Hike in auto-rickshaw fare comes into force today. Metre-down charge will be ₹25 for first 1.5 km, instead of existing 2 km; per km charge has been increased from ₹8 to ₹9.5, extra ₹7.50 for luggage, waiting charge is ₹0.75 per minute if auto gets caught up in traffic
— ANI (@ANI) 18 जून 2019
हालांकि वेटिंग चार्ज अभी भी वसूला जाता था, लेकिन कम से कम 15 मिनट रुकने बाद यह चार्ज लागू होता था, लेकिन अब इसमें समय सीमा को खत्म कर दिया गया है. ऑटो का मीटर शुरू होने के साथ ही वेटिंग चार्ज भी शुरू हो जाएगा.
फेयर रिविजन चार्ट
राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने कहा है कि यह आम जनता और ऑटो रिक्शा ऑपरेटरों की जानकारी के लिए है कि राष्ट्रीय राजधानी में तत्काल प्रभाव से ऑटो रिक्शा के भाड़े में संशोधन किया जा रहा है. नई दर से किराया वसूलने के लिए ऑटो के मीटरों को री-कैलिब्रेटिड किया जाएगा जिसमें करीब डेढ़ महीने का समय लगेगा और तब तक ऑटो वाले भाड़े की नई दरों के हिसाब से किराया वसूलेंगे. नए किराए को लेकर फेयर रिविजन चार्ट भी तैयार किया गया है .इस चार्ट के हिसाब से नया किराया लिया जा सकेगा.
08:59 AM IST