जानिए 2018 में किस दिन भारत में सबसे ज्यादा लोगों ने TV देखा, PM मोदी का इससे क्या था संबंध?
भारत में टीवी दर्शकों की संख्या और चैनलों की रेटिंग का अनुमान बताने वाली संस्था (BARC) ने बताया है कि इस दिन स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को बड़ी संख्या में देशभक्त नागरिकों ने देखा.
इस साल 15 अगस्त के दिन पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण को बड़ी संख्या में लोगों ने टीवी पर सुना (फोटो- पीटीआई).
इस साल 15 अगस्त के दिन पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण को बड़ी संख्या में लोगों ने टीवी पर सुना (फोटो- पीटीआई).
क्या आप जानते हैं कि 2018 में किस दिन भारत में सबसे ज्यादा लोगों ने टीवी देखा? आमिर खान या सलमान खान की किसी फिल्म के टीवी प्रीमियर के दिन या भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच के दिन! जी नहीं, ये दिन था भारत की स्वतंत्रता का दिन - 15 अगस्त 2018. भारत में टीवी दर्शकों की संख्या और चैनलों की रेटिंग का अनुमान बताने वाली संस्था (BARC) ने बताया है कि इस दिन स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को बड़ी संख्या में देशभक्त नागरिकों ने देखा, जिसके चलते इस दिन सबसे अधिक टीवी व्यूवरशिप मिली. 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की ऐतिहासिक प्राचीर से झंडा फहराया और देश को संबोधित किया. प्रधानमंत्री के भाषण के प्रति लोगों की उत्सुकता के चलते इस दिन बड़ी संख्या में लोग टीवी सेट के सामने बैठे थे.
बीएआरसी ने ट्विट किया, '#Recap2018 सबसे अधिक टीवी व्यूवरशिप 15 अगस्त को रिकॉर्ड की गई, क्योंकि देशभक्त नागरिकों ने सीधा प्रसारण और विशेष कार्यक्रम देखने के लिए टीवी ट्यून किया. #YearinReview.'
#Recap2018 The highest TV viewership was recorded on 15th August, as patriotic citizens tune into TV to watch the live ceremony and special programming #YearinReview #2018 #WhatIndiaWatches pic.twitter.com/a1iSAxb4Mr
— BARCIndia (@BARCIndia) December 29, 2018
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बीएआरसी ने बताया है कि देश में कुल देखे जाने वाले वीडियो में 93 प्रतिशत हिस्सेदारी टीवी की है और इस तरह दूसरे माध्यमों के मुकाबले टीवी बहुत आगे है. बीएआरसी इंडिया के सीईओ पार्थो दासगुप्ता ने बिजनेस स्टैंडर्ड के एक लेख में बताया कि बीएआरसी देश में 83.6 करोड़ टीवी दर्शकों के रुझानों का आंकलन करते हैं. उन्होंने बताया कि दर्शकों की पसंद तेजी से बदल रही है. 2018 में देश में मार्केटिंग और इंटरटेनमेंट में कुल विज्ञापन खर्च में टीवी की सबसे अधिक 42 प्रतिशत हिस्सेदारी रही.
उन्होंने बताया कि इस साल देश में हाई डेफिनेशन चैनल (HD) की संख्या 2018 में 78 से बढ़कर 92 हो गई. इससे पता चलता है कि लोग अब बेहतर क्वालिटी के चैनल देखना चाहते हैं. इंटरनेट और मोबाइल के तेजी से विस्तार के बावजूद आज भी 93 प्रतिशत वीडियो टीवी के जरिए ही देखा जाता है. वर्ष 2018 में कर्नाटक चुनाव, श्रीदेवी की मृत्यु, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के दिन सबसे अधिक न्यूज चैनल देखे गए.
04:04 PM IST