Movies to watch with siblings: भाई बहन के रिश्ते पर बनी फिल्में, ऐसे करें सेलिब्रेट
Movies to watch with siblings:रक्षा बंधन भाई-बहन के लिए खास दिन होता है. बॉलीवुड में भी भाई बहन के रिश्तों को दर्शाती कई फिल्में बनी हैं. तो इस रक्षाबंधन आप बहन के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें.
Movies to watch with siblings: रक्षा बंधन भाई-बहन के लिए खास दिन होता है. हर भाई चाहता है कि इस त्योहार पर वह अपनी बहन के साथ अच्छा समय बिताए. भाई-बहन के रिश्ते को लेकर कई फिल्में बनी हैं.इन सब के बीच भी रक्षा बंधन के खास मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ रिलीज हो रही है जिसमें भाई और बहन के रिश्ते को दिखाया गया है.तो चलिए हम आपको कुछ फिल्मों के बारे में बताते है.
रक्षाबंधन
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रक्षा बंधन 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्में अक्षय 4 बहनों के भाई का किरदार निभा रहे हैं, फिल्म के ट्रेलर को देखकर लगता है कि इसमें आपको मस्ती और इमोशन दोनों देखने को मिलने वाले हैं. फिल्म में भूमि पेडनेकर भी अहम किरदार निभाती दिखेंगी.
दिल धड़कने दो
दिल धड़कने दो में फैमिली प्रॉबलम्स को डिसकस किया गया है. फिल्म में रणबीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा जोनस ने भाई बहन का रोल प्ले किया है. वे फिल्म में खुद कि प्रॉब्लम के बावजूद एक दूसरे को सपोर्ट करते नजर आते हैं.
भाग मिल्खा भाग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह फिल्म फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह पर फिल्माई गई है. जिसमें उनके स्ट्रगल के बारे में बताया गया है. फिल्म में उनके साथ उनकी बहन का भी एक बड़ा रोल है. दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और एक दूसरे की तकलीफ में हर वक्त साथ देते हैं.
हम साथ-साथ हैं
यह फिल्म काफी हिट रही थी. फिल्म में सलमान खान, सैफ अली खान और मोहनीश बहल भाई के किरदार में तो वहीं उनकी बहन का किरदार एक्ट्रेस नीलम ने निभाया था. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इसमें भी भाई बहन के रिश्ते को बखूबी दिखाया गया है.
सरबजीत
रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर फिल्म सरबजीत एक सच्ची कहानी पर बनी फिल्म है. फिल्म में सरबजीत नाम के शख्स की कहानी दिखाई गई है जिसे पाकिस्तान ने जासूस समझ कर गिरफ्तार कर लिया था और उसकी बहन दलबीर अपने भाई को वापस भारत लाने के लिए सालों तक कोशिश करती रही थी. फिल्म में भाई-बहन के अटूट रिश्ते को बखूबी दिखाया गया है.
फिजा
फिल्म फिजा में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भाई-बहन का किरदार निभाया था. फिल्म की कहानी कश्मीर में आतंकवाद के इर्द-गिर्द घूमती हैं जिसमें करिश्मा कपूर भाई ऋतिक रोशन को तलाश करती नजर आती हैं. फिल्म में भाई बहन की बहादुरी के किस्से दिखाए गए हैं.
07:54 AM IST