हेल्थ इमरजेंसी या लॉकडाउन? कोरोना पर PM मोदी आज रात 8 बजे करेंगे देश को संबोधित
भारत में अबतक कोरोना वायरस के कुल 170 मामले सामने आए हैं. तीन लोगों की इस वायरस से मौत भी हो चुकी है. लोगों में डर का माहौल है. ऑफिस, फैक्ट्री, कंपनी बंद कर दी गई है.
बुधवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस (COVID-19) पर बड़ी बैठक की थी.
बुधवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस (COVID-19) पर बड़ी बैठक की थी.
महामारी कोरोना वायरस के खौफ को देखते हुए देश में हेल्थ इमरजेंसी लगाई जा सकती है या फिर कम से कम दो हफ्तों के लिए पूरी तरह लॉकडाउन किया जा सकता है. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. भारत में अबतक कोरोना वायरस के कुल 170 मामले सामने आए हैं. तीन लोगों की इस वायरस से मौत भी हो चुकी है. लोगों में डर का माहौल है. ऑफिस, फैक्ट्री, कंपनी बंद कर दी गई है. प्राइवेट कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम दे दिया गया है. ऐसे में प्रधानमंत्री अपने संबोधन में क्या बड़ा ऐलान कर सकते हैं? हर किसी की नजर सिर्फ इस बात पर टिकी है.
कोरोना पर मोदी ने की बड़ी बैठक
बुधवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस (COVID-19) पर बड़ी बैठक की थी. इस बैठक में वरिष्ठ अधिकारी को शामिल किया गया था. देश में अस्पतालों की व्यवस्था, सैंपल चेकिंग सेंटर समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई. बता दें, PMO के ट्विटर हैंडल से बुधवार रात ही इसकी जानकारी दे दी गई थी. इससे पहले प्रधानमंत्री ने नोटबंदी और स्पेस मिसाइल लॉन्च करने के वक्त भी देश को संबोधित किया था.
PM Shri @narendramodi will address the nation on 19th March 2020 at 8 PM, during which he will talk about issues relating to COVID-19 and the efforts to combat it.
— PMO India (@PMOIndia) March 18, 2020
नेशनल इमरजेंसी-लॉकडाउन?
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को भांपते हुए एक्सपर्ट से लेकर सरकार तक होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दे रही है. भीड़ वाले इलाके, पब्लिक पार्टी या किसी भी तरह के सम्मेलन में शामिल नहीं होने की अपील की गई है. स्कूल-कॉलेज-मॉल-सिनेमा हॉल सब बंद कर दिए गए हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री के संबोधन से लोग अलग-अलग अंदाजा लगा रहे हैं. कोई इसे हेल्थ एमरजेंसी या फिर लॉकडाउन बता रहा है. प्रधानमंत्री अगर लॉकडाउन का ऐलान करते हैं तो लोग कोरोना वायरस के खतरे को लेकर गंभीर हो सकेंगे. महामारी को देखते हुए हेल्थ इमरजेंसी जैसी स्थिति का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
अमेरिका की तरह हो सकता है फैसला
अमेरिका में भी कोरोना वायरस की वजह से 8000 से ज्यादा केस सामने आए हैं. 100 से ज्यादा की मौत हो चुकी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस की स्थिति को नेशनल एमरजेंसी घोषित कर दिया है. लोगों से बाहर ना निकलने की अपील की है. अमेरिका ने अपने बॉर्डर सील कर दिए हैं. यूरोप से आने वाले लोगों (ब्रिटेन छोड़कर) पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में भारत में भी अमेरिका की तर्ज पर फैसला लिया जा सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
किन चीजों पर है रोक?
देश में कोरोना वायरस के अबतक 170 मामले सामने आ चुके हैं. विदेश से आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग हो रही है. 15 अप्रैल तक नए वीज़ा पर रोक लगी है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश समेत दर्जनभर से ज्यादा राज्यों में स्कूल-कॉलेज को बंद किया गया है. कुछ राज्यों में मॉल, सिनेमा हॉल, सार्वजनिक सभाओं, रैली, राजनीतिक कार्यक्रम पर भी रोक लगाई गई है.
01:10 PM IST