हापुड़ : 2 किलोवाट के कनेक्शन पर भेजा 128 करोड़ रुपये का बिल, कनेक्शन काटा
हापुड़ जिले के बिजली विभाग ने एक बुजुर्ग दंपति के घर 128 करोड़, 45.95 लाख रुपये का बिजली का बिल भेज दिया है. बिल का भुगतान नहीं करने पर विभाग ने उसके घर का कनेक्शन काट दिया है.
शमीम ने बताया कि हर बार 700 रुपये महीने के आसपास उसका बिल आता है और वह हमेशा समय पर बिल जमा कर देता है, लेकिन इस बार का बिल देखकर उसके तो होश ही फाख्ता हो गए. (फोटो-ANI)
शमीम ने बताया कि हर बार 700 रुपये महीने के आसपास उसका बिल आता है और वह हमेशा समय पर बिल जमा कर देता है, लेकिन इस बार का बिल देखकर उसके तो होश ही फाख्ता हो गए. (फोटो-ANI)