Independence day: 15 अगस्त के दिन ही भारत के साथ ये 5 देश भी हुआ था आजाद, पाकिस्तान को भी मिली थी एक ही दिन आजादी, फिर क्यों एक दिन पहले मनाता है स्वतंत्रता दिवस
Independence day 2022: 15 अगस्त को अपनी आजादी की 74 वीं सालगिरह (Independence Day) के मौके पर 5 देश और अपनी आजादी का जश्न मना रहे होंगे, क्योंकि वो भी आज के ही दिन आजाद हुए थे.
Independence Day 2022: 15 अगस्त को अंग्रेजों की 200 साल की गुलामी से आजाद हुए हमें 75 साल पूरे हो जाएंगे. देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है.लेकिन क्या आपको पता है, भारत के अलावा कई और ऐसे देश हैं, जो 15 अगस्त को अपनी आजादी मनाते हैं. 15 अगस्त के ही दिन भारत के साथ 5 और देशों को आजादी मिली थी. भारत के साथ ही साउथ कोरिया, नॉर्थ कोरिया, कांगो, बहरीन और लिकटेंस्टीन ने 15 अगस्त को आजादी हासिल की थी.
1. साउथ कोरिया- भारत के अलावा दक्षिण कोरिया भी इस दिन अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है. पहले इस देश पर जापान का कब्जा था, मगर 15 अगस्त 1945 को यह देश आजाद हुआ. 15 अगस्त 1945 को साउथ कोरिया ने जापान से आज़ादी हासिल की थी. यूएस और सोवियत फोर्सेज ने कोरिया को जापान के कब्जे से बाहर निकाला था. इस दिन साउथ कोरिया के लोग नेशनल हॉलीडे के तौर पर मनाते हैं. दक्षिण कोरिया प्लास्टिक सर्जरी करवाने में सबसे आगे रहता है. ये देश ''कैपिटल ऑफ प्लास्टिक सर्जरी'' के नाम से भी जाना जाता है. यहां के लोग खूबसूरत दिखने के लिए सबसे ज्यादा प्लास्टिक सर्जरी करवाते हैं. इसके अलावा यहां के लोग अपनी फिटनेस पर भी बहुत ध्यान देते हैं.
2. नॉर्थ कोरिया- नॉर्थ कोरिया भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मनाता है. ये देश भी पहले जापान के कब्जे में था. देश 15 अगस्त 1945 को जापान के कब्जे से आजाद हुए थे. नॉर्थ कोरिया 15 अगस्त को नेशनल हॉलीडे के तौर पर मनाता है. छुट्टी का दिन होने की वजह से इसी दिन यहां शादी करने की परंपरा चल पड़ी है. नॉर्थ कोरिया में महिलाएं सरकार की ओर से बताई गईं 15 हेयर स्टाइल में से ही किसी एक स्टाइल में बाल कटा सकती हैं. जबकि अविवाहित महिलाओं को अपने बाल छोटे रखने होते हैं. वहीं पुरुषों को 15 हेयर स्टाइल के अतिरिक्त एक और तरीके से हेयरकट कराने की छूट है.
3. बहरीन-15 अगस्त 1971 को बहरीन आज़ाद हुआ था. बहरीन को ब्रिटेन ने अपने कब्जे में रखा था. इस दिन बहरीन के शासक इसा बिन सलमान अल खलीफा ने बहरीन की गद्दी हासिल की थी. 15 अगस्त 1971 को बहरीन ने ब्रिटेन से आजादी हासिल की थी. 15 अगस्त को बहरीन और ब्रिटेन के बीच एक ट्रीटी हुई थी, जिसके बाद बहरीन ने आजाद देश के तौर पर ब्रिटेन के साथ अपने संबंध रखे. हालांकि बहरीन अपना नेशनल हॉलीडे 16 दिसंबर को मनाता है.
4. कॉन्गो-15 अगस्त 1960 को कॉन्गो ने आजादी हासिल की थी. 15 अगस्त 1960 को अफ्रीका का ये देश फ्रांस के चंगुल से आजाद हुआ था. उसके बाद ये रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो बना. 1880 से कॉन्गो पर फ्रांस का कब्जा था. इसे फ्रेंच कॉन्गो के तौर पर जाना जाता था. उसके बाद 1903 में ये मिडिल कॉन्गो बना.
11:59 AM IST