PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी ने स्मृति वन स्मारक का किया उद्घाटन, गुजरात को दिया 4400 करोड़ की सौगात, भुज में किया मेगा रोड शो
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. इस मौके पर पीएम मोदी ने 4400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया.
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. इस मौके पर पीएम मोदी ने 4400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया. पीएम ने इस दौरान भुज में स्मृति वन के रास्ते में 3 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी वीडियो में पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़ को देखा जा सकता है जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और युवा शामिल है.
मोदी ने स्मृति वन स्मारक का किया उद्घाटन
मोदी ने कहा कि स्मृति वन भूकंप में जान गंवाने लोगों को श्रद्धांजलि देता है. इस त्रासदी से उबरने के कच्छ के लोगों के जज्बे को सलाम करता है. स्मृति वन स्मारक को करीब 470 एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है. यह स्मारक 13,000 लोगों की जान लेने वाले 2001 के भूकंप के बाद इस त्रासदी से उबरने के लोगों के जज्बे को दर्शाता है. इस भूकंप का केंद्र भुज में था. स्मारक पर उन लोगों का नाम अंकित है, जिनकी भूकंप के कारण मौत हुई. इसमें अत्याधुनिक 'स्मृति वन भूकंप संग्रहालय' भी है.
संग्रहालय में 5डी सिम्युलेटर भी लगाया गया
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
संग्रहालय में एक 5डी सिम्युलेटर है, जिसकी मदद से इस भूकंप के दौरान की स्थिति को महसूस किया जा सकता है. इसके अलावा मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक अन्य ब्लॉक बनाया गया है. संग्रहालय में 2001 के भूकंप के बाद गुजरात की स्थिति, इसके पुनर्निर्माण की पहलों और सफलता की कहानियों को दिखाया गया है.
पहले दिन किया अटल ब्रिज का शुभारंभ
पीएम मोदी ने अपने गुजरात दौरे के पहले दिन साबरमती के रिवर फ्रंट पर बने अटल ब्रिज का शुभारंभ किया है. साबरमती रिवरफ्रंट पर एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच बने अटल फुट-ओवर ब्रिज (FOB) बना है. 300 मीटर का यह ब्रिज साबरमती रिवरफ्रंट के ईस्ट और वेस्ट को जोड़ता है. साबरमती नदी पर बने इस ब्रिज का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से रखा गया है. यह ब्रिज केवल पैदल और साइकिल सवार लोगों के लिए है. इस पुल के निर्माण में 2,600 मीट्रिक टन स्टील पाइप का उपयोग किया गया है.
02:08 PM IST