Lt General Anil Chauhan: भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (रिटायर्ड) को नियुक्त किया देश का नया CDS
Lt General Anil Chauhan: भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (रिटायर्ड) को देश का अगला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया है. अनिल चौहान, सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी काम करेंगे. भारत के रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी.
Lt General Anil Chauhan: भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (रिटायर्ड) को नियुक्त किया देश का नया CDS (AIR)
Lt General Anil Chauhan: भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (रिटायर्ड) को नियुक्त किया देश का नया CDS (AIR)
भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (रिटायर्ड) को देश का अगला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया है. अनिल चौहान, सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी काम करेंगे. भारत के रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. बताते चलें कि लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान देश की सुरक्षा और सेवा के लिए परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किए जा चुके हैं. भारत के रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी.
The Government has decided to appoint Lt General Anil Chauhan (Retired) PVSM, UYSM, AVSM, SM, VSM as the next Chief of Defence Staff (CDS). @rajnathsingh @adgpi @PIB_India @indiannavy @IAF_MCC @drajaykumar_ias @AjaybhattBJP4UK @PIBHindi @DRDO_India @IndiaCoastGuard @sjaju1
— A. Bharat Bhushan Babu (@SpokespersonMoD) September 28, 2022
40 साल से भी ज्यादा के करियर में लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने कई कमांड, स्टाफ और सहायक नियुक्तियां की थीं. उन्हें जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व भारत में आतंकवाद विरोधी अभियान का शानदार अनुभव है.
नेशनल डिफेंस एकेडमी और इंडियन मिलिटरी एकेडमी में पढ़ाई कर चुके हैं चौहान
18 मई 1961 को जन्मे लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में कमीशन दिया गया था. उन्होंने नेशनल डिफेंस एकेडमी, खडकवासला और इंडियन मिलिटरी एकेडमी, देहरादून में पढ़ाई की थी. अनिल चौहान, भारतीय सेना में मेजर जनरल के रूप में उत्तरी कमान में महत्वपूर्ण बारामुला सेक्टर में एक इन्फैंट्री डिवीजन की कमान संभाली थी.
TRENDING NOW
इसके बाद, उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में उत्तर पूर्व में एक कॉर्प्स की कमान संभाली. इसके बाद वे सितंबर 2019 में पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बने और मई 2021 में सेवा से रिटायर होने तक इस पद पर बने रहे.
पिछले साल हेलिकॉप्टर हादसे में हुआ था सीडीएस बिपिन रावत का निधन
बताते चलें कि बिपिन रावत देश के पहले सीडीएस नियुक्त गए थे. पिछले साल, 1 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में उनका हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी और 12 अन्य सैन्य अधिकारियों का भी निधन हो गया था. बिपिन रावत के निधन के बाद से ही भारत के सीडीएस का पद खाली था.
07:35 PM IST