U.P के किसानों के लिए सरकार का बड़ा फैसला, इस इंधन का होगा उत्पादन
उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से प्रदेश में शुगर केन से इथेनॉल बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश सरकार गन्ने से इथेनॉल का उत्पादन करेगी (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश सरकार गन्ने से इथेनॉल का उत्पादन करेगी (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से प्रदेश में शुगर केन से इथेनॉल बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है.
विदेशी मुद्रा की होगी बचत
सरकार इस इथेनॉल को इस तरह से बनाएगी कि इस प्रयोगा वाहनों में इंधन के तौर पर हो सके. इथेनॉल के उत्पादन से किसानों को उपज का बेहतर मूल्य मिलने के साथ ही बाहरी देशों पर ईधन के लिए देश की निर्भरता में भी कमी आएगी और विदेशी मुद्रा की भी बचत होगी.
चीनी मिलें बंद नहीं होंगी
गन्ना किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि प्रदेश की चीनी मिलें बंद नहीं होंगी. यह किसानों की आय के प्रमुख साधनों में से एक एक हैं. उत्तर प्रदेश सरकार चीनी मिलों के आधुनिकीकरण के साथ-साथ डिस्टलरी की भी स्थापित कर रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हम शुगर केन से इथेनॉल बनाने की व्यवस्था करेंगे। इथेनॉल का उपयोग हम अपने वाहनों में ईधन के रूप में करेंगे। इससे बाहरी देशों पर ईधन के लिए हमारी निर्भरता भी कम होगी और यह पैसा हमारे किसान भाइयों की जेब में जायेगा : श्री @myogiadityanath जी #Kisan_Pathshala @AgriGoI@spshahibjp
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 9, 2019
ट्रेन को बायोडीजल से चलाया
पश्चिम रेलवे ने पर्यावरण दिवस पर इस साल पहली बार बांद्रा से भुज के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को बायोडीजल से चलाया. जैविक इंधन से इस ट्रेन को चलाने पर वातावरण में कार्बन मोनोआक्साइड के स्तर में कमी आएगी. इससे पहले पश्चिम रेलवे ने रतलाम से उदयपुर के बीच भी बायोडीजल से ट्रेन को चलाया था.
02:18 PM IST