14 अप्रैल तक देश के किसी भी हाईवे पर नहीं वसूला जाएगा टोल, सरकार ने दिए आदेश
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण सरकार ने देशभर के Toll प्लाजा पर वसूली 14 अप्रैल तक रोकने का फैसला किया है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने Tweet पर कहा कि देश भर में टोल प्लाजा पर लॉकडाउन के दौरान टोल नहीं लिया जाएगा.
बता दें कि देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है.
बता दें कि देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है.
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण सरकार ने देशभर के Toll प्लाजा पर वसूली 14 अप्रैल तक रोकने का फैसला किया है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने Tweet पर कहा कि देश भर में टोल प्लाजा पर लॉकडाउन के दौरान टोल नहीं लिया जाएगा.
भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के 645 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में बुधवार को कोरोनावायरस के 74 नए मामले सामने आए. कोविड-19इंडिया डॉट ओआरजी की डैशबोर्ड पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के 645 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 591 सक्रिय मामले हैं, जबकि इससे पीड़ित 43 मरीज ठीक हो चुके हैं और इस घातक बीमारी की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई है.
बता दें कि देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. इस कारण देश के सभी राज्यों में कर्फ्यू के साथ धारा 144 लगा दी गई है. साथ ही कुछ हाईवे को भी बंद किया गया है. इसके अलावा Train और Bus service पहले से बंद है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देश में सबसे ज्यादा 122 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है. इसके बाद केरल में कोरोनावायरस के 118 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से चार मरीज ठीक हो चुके हैं. कर्नाटक में 51 मामले सामने आए हैं, जिनमें से तीन ठीक हो चुके हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है.
तेलंगाना में 39 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से एक ठीक हो चुका है जबकि 38 सक्रिय मामले हैं.
गुजरात में कोरोनावायरस के 38 मरीजों में से एक की मौत हो चुकी है, जबकि 37 का इलाज चल रहा है. राजस्थान में 36 मामले आए हैं, जिनमें से तीन मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 33 का इलाज चल रहा है. उत्तर प्रदेश में 38 लोगों में कोरानावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11 मरीज ठीक हो चुके हैं और 27 उपचाराधीन हैं.
In view of Covid-19, it has been ordered to temporarily suspend the collection of toll at all toll plaza across India. This will not only reduce inconvenience to the supply of emergency services but also save critical time. #IndiaFightsCorona
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 25, 2020
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के 35 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है, जबकि छह मरीज ठीक हो चुके हैं और 28 का इलाज चल रहा है. हरियाणा में 31 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से 11 ठीक हो चुके हैं और 20 का इलाज चल रहा है. पंजाब में 31 मामले आए हैं जिनमें से एक की मौत हो गई है और 30 उपचाराधीन हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
लॉकडाउन के बीच आम जरुरत की चीजों को लेकर मची आपाधापी को स्थानीय पुलिस जल्दी से जल्दी काबू करने में जुटी है. इसी के चलते बुधवार को गुरुग्राम पुलिस ने उन तमाम चीजों की आपूर्ति के बाबत एक आदेश जारी कर दिया, जिनकी ऑनलाइन आपूर्ति पर कोई पाबंदी नहीं है.
08:41 AM IST