घर खरीदारों के लिए गुड न्यूज; NCR में आने वाली है बड़ी टाउनशिप, बनेंगे सैकड़ों आलीशान Villas
गौड़ ग्रुप ने रविवार को कहा है कि वह ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे पर एक नई आवासीय परियोजना के विकास के लिए 500 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
कंपनी 25 एकड़ में फैली इस परियोजना के तहत 410 स्वतंत्र विला (Villa) बनाएगी. इसकी शुरुआती कीमत 1.25 करोड़ रुपये होगी. (फाइल फोटो)
कंपनी 25 एकड़ में फैली इस परियोजना के तहत 410 स्वतंत्र विला (Villa) बनाएगी. इसकी शुरुआती कीमत 1.25 करोड़ रुपये होगी. (फाइल फोटो)
घर खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. रीयल्टी क्षेत्र से जुड़े गौड़ ग्रुप (Gaur Group) ने रविवार को कहा है कि वह ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे पर एक नई आवासीय परियोजना के विकास के लिए 500 करोड़ रुपये खर्च करेगी. कंपनी इस वित्त वर्ष में अब तक एनसीआर में 6,000 से अधिक फ्लैटों की बिक्री कर चुकी है.
कंपनी 25 एकड़ में फैली इस परियोजना के तहत 410 स्वतंत्र विला (Villa) बनाएगी. इसकी शुरुआती कीमत 1.25 करोड़ रुपये होगी. गौड़ यमुना एक्सप्रेस वे पर 250 एकड़ भूखंड पर गौड़ यमुना सिटी का विकास कर रही है. यह परियोजना इसी टाउनशिप का हिस्सा है. गौड़ ने जेपी समूह से यह जमीन खरीदी है.
गौड़ समूह के प्रबंध निदेशक मनोज गौड़ ने बताया, “हम यमुना एक्सप्रेस वे पर अपने टाउनशिप के अंतर्गत कृष्णविलास नाम से नई परियोजना शुरू कर रहे हैं.” पूरी परियोजना पर 500 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है और आंतरिक स्रोतों से धन उपलब्ध कराया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गौड़ ने कहा कि भगवान कृष्ण के उपदेशों और जीवन को ध्यान में रखते हुए इस परियोजना को डिजाइन किया गया है. इस परियोजना के तहत भगवान कृष्ण की सबसे ऊंची 108 फुट ऊंची प्रतिमा लगायी जाएगी और भव्य मंदिर भी बनाया जाएगा.
05:20 PM IST