सोने की चमक पर भी कोरोना का साया, लॉकडाउन के दौरान निवेशक नहीं ले रहे दिलचस्पी
कोरोनावारस (Coronavirus) के प्रकोप की रोकथाम के लिए छेड़ी गई जंग में आर्थिक मोर्चे पर बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को रेपो रेट (Repo rate) में 75 आधार अंकों की कटौती की.
शुक्रवार को सोना (Gold rate today) 68 रुपए बढ़कर 43610 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. (Dna)
शुक्रवार को सोना (Gold rate today) 68 रुपए बढ़कर 43610 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. (Dna)
कोरोनावारस (Coronavirus) के प्रकोप की रोकथाम के लिए छेड़ी गई जंग में आर्थिक मोर्चे पर बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को रेपो रेट (Repo rate) में 75 आधार अंकों की कटौती की. हालांकि शेयर बाजार में इसके बाद गिरावट दर्ज की गई लेकिन MCX पर सोना कुछ चमक गया. शुक्रवार को सोना (Gold rate today) 68 रुपए बढ़कर 43610 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. वहीं चांदी (Silver rate today) में 95 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. यह 41227 रुपए प्रति किलो रह गई. लॉकडाउन के कारण बुलियन मार्केट में सन्नाटा पसरा हुआ है.
गुरुवार को सोना 1.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,630 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अप्रैल डिलीवरी वाले सोने का भाव 587 रुपये या 1.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,630 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 1,296 लॉट के लिए कारोबार हुआ. सोने के दाम जून डिलीवरी के लिए 654 रुपये या 1.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42,182 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए. इसमें 710 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के कारण मुख्यत: सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.76 प्रतिशत सुधरकर 1,621.80 डॉलर प्रति औंस हो गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वैश्विक बाजारों से कमजोरी का संकेत लेते हुए कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे चांदी की वायदा कीमत बृहस्पतिवार को 842 रुपये की गिरावट के साथ 40,864 रुपये किलो रह गयी.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई महीने की डिलिवरी के लिये चांदी की कीमत 842 रुपये यानी 2.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,864 रुपये किलो रह गयी. इसमें 2,310 लॉट के लिये कारोबार हुआ. इसी प्रकार, जुलाई महीने की डिलिवरी के लिये चांदी 735 रुपये यानी 1.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,018 रुपये प्रति किलो रह गयी. इसमें 68 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण मुख्यत: यहां चांदी वायदा कीमतों परद दबाव रहा. उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 2.14 प्रतिशत कमजोर होकर 14.56 डॉलर प्रति औंस रह गयी.
उधर, देशव्यापी लॉकडाउन के कारण देश के सर्राफा बाजार में कारोबार बंद रहा. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में मंगलवार को 21 दिन का ‘लॉकडाऊन’ घोषित किया गया है. इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव कमजोर होकर 1,605 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव 14.32 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा.
05:41 PM IST