Gangubai Box Office Collection: दर्शकों ने दिया गंगूबाई को प्यार, पहले हफ्ते हुई इतने करोड़ रुपये की कमाई
संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने पहले हफ्ते में 68 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया. फिल्म में आलिया के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा है.
Gangubai Kathiawadi box office collection: संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. आलिया कि फिल्म को देखने लोग भारी संख्या में थियेटर तक आ रहे हैं.
कमा लिए इतने करोड़
गंगूबाई ने रीलीज होने के सातवें दिन गुरुवार को 5.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसी तरह बुधवार को 6.21 करोड़ रुपये, मंगलवार को 10.01 करोड़ रुपये, सोमवार को 8.19 करोड़ रुपये, रविवार को 15.30 करोड़ रुपये, शनिवार को 13.32 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 10.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
#GangubaiKathiawadi scores a fantastic total in Week 1… Emerges third highest grossing film in *Week 1* - after #Sooryavanshi and #83TheFilm - post pandemic times [data in next tweet]… Faces two new opponents [#TheBatman, #Jhund], hence Weekend 2 biz is very crucial. pic.twitter.com/1A2UGpMRV5
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2022
किसने कमाए कितने करोड़
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आलिया की फिल्म गंगूबाई लगातार दर्शकों को लुभा रही है. पहले हफ्ते के बाद भी इसके क्रेज खत्म होते हुए नहीं दिख रहा है. तरन आदर्श ने बताया कि पहले हफ्ते के अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी ने 120.66 करोड़ रुपये, रणवीर सिंह की फिल्म 83 ने 71.87 करोड़ रुपये कमाए थे.
गंगूबाई काठियावाड़ी ने एक हफ्ते बीतने के बाद कुल 68.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यह तेजी से 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए आगे बढ़ रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन फिल्मों से मिलेगी टक्कर
फिल्म विशेषज्ञों का मानना है कि दूसरे हफ्ते में गंगूबाई के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली है. अंतरराष्ट्रीय फिल्म 'बैटमैन' और अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड से इसे टक्कर मिलने वाली है.
लेखक एस हुसैन जैदी की पुस्तक 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' के एक अध्याय पर आधारित फिल्म में भट्ट को गंगूबाई के रूप में दिखाया गया है, जो 1960 के दशक के दौरान कमाठीपुरा की सबसे शक्तिशाली, प्रिय और सम्मानित महिलाओं में शुमार थीं. अजय देवगन, विजय राज, सीमा पाहवा और शांतनु माहेश्वरी अभिनीत का निर्माण भंसाली प्रोडक्शंस और जयंतीलाल गडा की पेन इंडिया लिमिटेड ने किया है.
07:58 PM IST