राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वसुंधरा राजे ने फाइल किया नामांकन, रिटायर होने की अफवाहों को किया खारिज
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और झालरपाट से भाजपा प्रत्याशी वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने आगामी विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) के लिए अपना नामंकन फाइल कर दिया है. यह सब उस दौरान हुआ है, जब वसुंधरा राजे के रिटायर होने की चर्चा हो रही थी.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और झालरपाट से भाजपा प्रत्याशी वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने आगामी विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) के लिए अपना नामंकन फाइल कर दिया है. यह सब उस दौरान हुआ है, जब वसुंधरा राजे के रिटायर होने की चर्चा हो रही थी. ऐसे में उन्होंने आगामी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर के साफ कर दिया है कि वह अभी रिटायर नहीं हो रही हैं और वह आने वाले चुनाव में खड़ी होंगी. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी भी मौजूद रहे.
रिटायर होने की बात पर जब वसुंधरा राजे से पत्रकारों ने बात की तो उन्होंने कहा- 'आप लोग शब्द पकड़ने का काम करते हैं. ये झालावाड़ हमारा परिवार है. इस परिवार के बीच में हम बहुत सारे ऐसे काम करते हैं, जिनका राजनीति से कोई मतलब नहीं होता है. कल दुष्यंत का भाषण देखकर मुझे बहुत खुशी हुई. एक मां की तरह मुझे अच्छा लगा और इसलिए मैंने वो बात कही. मैं कहीं नहीं जा रही हूं और रिटायरमेंट की बात अपने मन में मत रखना.'
#WATCH | On her "I feel I can retire now" remark reported by the media, former Rajasthan CM and BJP's candidate from Jhalarpatan says, "...Jhalawar is my family. In this family, we speak a lot of things that have no political connotation. I said that yesterday because after… pic.twitter.com/ELALGiLf5O
— ANI (@ANI) November 4, 2023
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा- 'वह हमारी सीनियर लीडर हैं, इसीलिए मैं यहां आया हूं. कई जगह हमारे प्रमुख प्रत्याशी नॉमिनेशन के लिए जा रहे हैं. वसुंधरा राजे के जीवन का ये 10वां नॉमिनेशन है. मुझे विश्वास है कि वह रिकॉर्ड मार्जिन से जीतेंगी और भारतीय जनता पार्टी इस विधानसभा चुनाव में एक रिकॉर्ड मार्जिन से मेज्योरिटी हासिल करेगी. हम एक सक्षम, स्टेबल और लोगों के हित की बात करने वाली सरकार दे पाएंगे.'
#WATCH | Union Minister Pralhad Joshi says, "She is our senior leader that's why I have come here... Today I came here for the nomination of Vasundhara Raje. It's her 10th nomination. I believe that she will win with a record majority. The BJP in this Assembly election will get a… pic.twitter.com/izrXWxqWiw
— ANI (@ANI) November 4, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नामांकन के लिए जाने से पहले वसुंधरा राजे ने मनसा पूर्ण हनुमान जी मंदिर में जाकर पूजा भी की थी. बता दें कि यह वसुंधरा राजे का झाररपाटन विधानसभा से 10वां नामांकन है. पिछले 34 सालों से वह इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. वह 5 बार सांसद रह चुकी हैं और 4 बार विधायक रह चुकी हैं.
03:49 PM IST