वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केजरीवाल को घेरा, कहा- शिक्षा और स्वास्थ्य को मुफ्त की रेवड़ी बोल लोगों को डरा रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री
FM Nirmala Sitharaman on Freebies: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हेल्थ और एजुकेशन को मुफ्त की रेवड़ी वाले डिबेट में लाकर अरविंद केजरीवाल गरीब जनता को डरा रहे हैं.
FM Nirmala Sitharaman on Freebies: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधते हुए 'मुफ्त की रेवड़ी' वाले बहस को गलत तरीके से पेश कर गरीब जनता के मन में एक भय पैदा करने का आरोप लगाया. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा हेल्थ और एजुकेशन पर टैक्सपेयर्स के पैसे खर्च करने पर जनमत संग्रह की बहस को गरीब जनता के मन में डर बैठाने का प्रयास बताया. सीतारमण ने कहा कि आजादी के बाद से किसी सरकार ने इन दोनों मदों में खर्च को कभी मुफ्त की चीजों में शामिल नहीं किया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बहस को विकृत मोड़ देने का प्रयास किया है.
गरीब जनता को डरा रहे केजरीवाल
वित्त मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मुफ्त के उपहारों या freebies के डिबेट को एक विकृत मोड़ दिया है. हेल्थ और एजुकेशन को कभी भी मुफ्त की चीज नहीं कहा गया है.
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भारत में किसी भी सरकार ने इसके लिए कभी भी इनकार नहीं किया है. इसलिए हेल्थ और एजुकेशन पर बहस को मोड़ कर केजरीवाल लोगों के मन में भय और चिंता की भावना लाने की कोशिश कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने किया था रेवड़ी कल्चर पर वार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रेवड़ी (freebies) कल्चर का जिक्र करते हुए इसे टैक्सपेयर्स के पैसों की बर्बादी बताया था. पीएम मोदी ने कहा था कि यह एक आर्थिक आपदा होने के साथ ही आत्मनिर्भर भारत बनने के अभियान को भी रोकता है.
पीएम मोदी के इस बयान को सीधा आम आदमी पार्टी से जोड़कर देखा गया, जिसने पंजाब जैसे राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए मुफ्त बिजली और पानी, अन्य चीजों का वादा किया था.
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि इस मुद्दे पर वास्तविक बहस होनी चाहिए और इसमें सभी को भाग लेना चाहिए.
09:21 PM IST