खोखले चुनावी वादों पर एक्शन में इलेक्शन कमीशन, कहा- पार्टियों को बताना होगा कैसे पूरे होंगे वादे, कहां से होगा फंड का इंतजाम
Election Commission: चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को लेटर लिखकर उन्हें खोखले चुनावी वादों से दूर रहने को कहा है. आयोग ने कहा कि पार्टियों को जनता को अपने चुनावी वादों का रोडमैप बताना होगा.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Election Commission: देश में दो राज्यों में विधानसभा चुनाव बस होने ही वाले हैं. इसे देखते हुए चुनाव आयोग (Election Commission) भी एक्शन में आ चुका है. मंगलवार को चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को खोखले चुनावी वादों से बचने की सलाह दी है. सभी राजनीतिक पार्टियों को भेजे एक लेटर में चुनाव आयोग ने कहा कि दलों को अपने चुनावी वादों को लेकर एक रोडमैप जनता के साथ शेयर करना चाहिए, जिससे जनता इस बात का आकलन कर सके कि ये वादे कितने पूरे हो सकते हैं. इसके साथ ही इन दलों को इस बात की भी जानकारी देनी होगी कि इन वादों को पूरा करने के लिए फंड का इंतजाम कैसे होगा. चुनाव आयोग (Election Commission) ने इन मुद्दों पर राजनीतिक पार्टियों के विचार भी मांगे हैं.
ECI writes to the Political Parties for providing authentic information to the voters to assess the financial viability of their election promises
— ANI (@ANI) October 4, 2022
चुनावी वादों का रोडमैप पेश करना होगा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राजनीतिक दलों को लिखे लेटर में चुनाव आयोग ने कहा कि वह चुनावों के दौरान किए जाने वाले खोखले वादों को नजरअंदाज नहीं कर सकता है क्योंकि इसके दूरगामी परिणाम होते हैं. इन वादों के लिए दलों को एक रोडमैप भी पेश करना होगा कि कैसे इन्हें पूरा किया जाएगा.
चुनाव आयोग ने बताया कि इस रोडमैप में पार्टियों को एक डिस्क्लोजर प्रोफार्मा में फिजिकल कवरेज की मात्रा, वादों को पूरा करने के लिए वित्तीय संसाधन की उपलब्धता आदि की भी जानकारी देनी होगी.
05:09 PM IST