4 जून नहीं अब इस दिन आएंगे अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजे, चुनाव आयोग ने किया बड़ा एलान
चुनाव आयोग की तरफ से सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों की मतगणना की तारीख 4 जून तय की गई थी. अब चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि यहां मतगणना 2 जून को होगी.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Arunachal Pradesh Sikkim Result Date: चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ ही चार राज्यों में विधानसभा चुनावों की भी घोषणा की गई है. आयोग ने ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे भी लोकसभा चुनाव के नतीजे के साथ ही घोषित करने की घोषणा की थी. लेकिन अब आयोग की ओर से सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में मतगणना की तारीख में बदलाव किया गया है.
2 जून को आएंगे अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के नतीजे
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में लोकसभा के पहले चरण के चुनाव के साथ ही 19 अप्रैल को यहां विधानसभा चुनाव के लिए भी वोट डाले जाएंगे. इन दोनों राज्यों में मतगणना 4 जून के बजाए अब 2 जून को होगी.
इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि दोनों राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल 2 जून को समाप्त हो रहा है. ऐसे में किसी भी हालत में 2 जून तक मतगणना का काम पूरा हो जाना चाहिए.
पहले 4 जून को आने थे नतीजे
TRENDING NOW
चुनाव आयोग की तरफ से इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. जबकि पहले चुनाव आयोग की तरफ से इन राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना की तारीख 4 जून तय की गई थी. अब चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि यहां मतगणना 2 जून को होगी.
05:19 PM IST