देश की इस सीमा पर सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानिए कहां रहा केंद्र
Earthquake in India today: भारत (India) और म्यांमार ( Myanmar) सीमा पर सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक सुबह लगभग 6.42 बजे रिक्टर स्केल पर लगभग 4.5 तीवृता के भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं.
भारत- म्यांमार सीमा पर आया भूकंप (फाइल फोटो)
भारत- म्यांमार सीमा पर आया भूकंप (फाइल फोटो)
Earthquake in India today: भारत (India) और म्यांमार ( Myanmar) सीमा पर सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक सुबह लगभग 6.42 बजे रिक्टर स्केल पर लगभग 4.5 तीवृता के भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं.
भूकंप का केंद्र 12 किलोमीटर नीचे
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस भूकंप के चलते किसी तरह की जान या माल की हानि नहीं हुई है. भूकंप का केंद्र जमीन में लगभग 12 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है.
नेपाल बॉडर पर आ चुका है भूकंप
नवम्बर में दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए थे. हालांकि भूकंप से कही भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई. भूकंप का केंद्र भारत-नेपाल सीमा बताया गया. रिक्टर स्केल (Richter scale) पर इस भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का केंद्र बिन्दु भारत-नेपाल (Indo-Nepal Border) सीमा था.
Earthquake of Magnitude:4.5, Occurred on:02-12-2019, 06:42:44 IST, Lat:23.1 N & Long: 93.7 E, Depth: 12 Km, Region: Myanmar-India Border Region pic.twitter.com/Oy66rdJfdx
— India Met. Dept. (@Indiametdept) December 2, 2019
गुजरात में आया भूकंप
नवम्बर में ही गुजरात (Gujarat) के कच्छ इलाके में भूकंप आया था. रिक्टर स्केल पर भूकंप (quake) की तीव्रता 4.3 मापी गई. इस भूकंप का केंद्र भूकंप कच्छ (Kutch) जिले के भचाऊ (Bhachau) था.
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Mon, Dec 02, 2019
11:08 AM IST
11:08 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़