दिल्ली में जलभराव से बचकर निकलना है तो देने होंगे 10 रुपए, देखें Video
दिल्ली-NCR में बीते दो दिन से अच्छी बारिश हो रही है. इससे सड़कों पर कई जगह पानी जमा हो गया है, खासकर जबह-जबह बने अंडरपास के नीचे. ऐसे में कुछ स्थानीय लोगों ने अनोखी पहल की है. वह लोगों को ट्रैक्टर ट्रॉली पर बिठाकर रास्ता पार करा रहे हैं.
जलभराव पार कराने के लिए ट्रैक्टर वाले प्रति व्यक्ति 10 रुपए चार्ज कर रहे हैं. (Zee Business)
जलभराव पार कराने के लिए ट्रैक्टर वाले प्रति व्यक्ति 10 रुपए चार्ज कर रहे हैं. (Zee Business)