Drone Taxi: सड़कों पर लंबे जाम की टेंशन जाओ भूल, 2028 तक उड़ान भर सकती है ड्रोन टैक्सी
Drone Taxi: सरकार बहुत जल्द ड्रोन टैक्सी लेकर आने वाली है. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के ज्वाइंट सेक्रेटरी अंबर दुबे ने कहा देश में 2028 तक ड्रोन टैक्सी आ सकती है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Drone Taxi: सड़कों पर लंबे ट्रैफिक जाम में फंसकर आप भी अक्सर सोचते होंगे कि कितना अच्छा होता अगर उड़कर हर जगह जाया जा सकता होता. सरकार आपके इस सपने को बहुत जल्द सच करने वाली है. देश में बहुत जल्द ड्रोन टैक्सी चलने वाली है. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के ज्वाइंट सेक्रेटरी अंबर दुबे ने इसे लेकर सरकार की तैयारी के बारे में विस्तार से बताया है.
दुबे ने कहा कि 2030 तक आम जनता के लिए ड्रोन टैक्सी (Drone Taxi) का संचालन हो सकता है. इसके लिए कई कंपनियां और विश्वविद्यालय रिसर्च में लगे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि 2028 में सेना के लिए ड्रोन टैक्सी का इस्तेमाल शुरू हो जाएगा.
Drone PLI स्कीम
उन्होंने कहा कि ड्रोन PLI के लिए विंडो दुबारा खोलने के पीछे सरकार की मंशा इसके लिए लिए नई कंपनियों को मौका देना है. इसमें 14 कंपनियां पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं. 15 अगस्त तक इन कंपनियों को भुगतान कर दिया जाएगा. अगले साल जनवरी में तीसरी विंडो को खोल कर बाकी पेमेंट किया जा सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
2030 तक ड्रोन हब
अंबर ने बताया कि ड्रोन को उड़ाने के लिए Libralised Drone Rule आ चुके हैं. इन नई पॉलिसी (New Drone Policy) के बाद ड्रोन कंपनियों के रेवेन्यू में 50-70 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. घरेलू कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए इम्पोर्ट भी बैन किया जा चुका है. ड्रोन उद्योग को समर्थन देने के लिए सरकार पॉलिसी डिमांड और सप्लाई हर मौर्चे पर मदद कर रही है.
नेशनल हाईवे पर होगा ड्रोन एम्बुलेंस
उन्होंने कहा कि सरकार देश के हर नेशनल हाईवे पर हेली एम्बुलेंस या ड्रोन एम्बुलेंस (Drone Ambulance) बनाएगी. इसके लिए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर पायलट शुरू किया जा चुका है. इसके नतीजों को देखते हुए जल्द दूसरे हाईवे पर भी इसे शुरू किया जाएगा. जान-माल की हानि रोकने और कम से कम समय में मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने में इसकी (Drone Ambulance) अहम भूमिका होगी.
02:36 PM IST