डीजल हुआ सस्ता लेकिन पेट्रोल के दाम लगातार तीसरे दिन बढ़े
पेट्रोल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन डीजल सस्ता हुआ है. डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को लगातार तीसरे दिन राहत मिली है.
डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को लगातार तीसरे दिन राहत मिली है. (फोटो: Reuters)
डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को लगातार तीसरे दिन राहत मिली है. (फोटो: Reuters)
पेट्रोल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन डीजल सस्ता हुआ है. डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को लगातार तीसरे दिन राहत मिली है. तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल के दाम में 8 पैसे लीटर की बढ़ोतरी की है, जबकि डीजल की कीमत दिल्ली और कोलकाता में फिर 7 पैसे प्रति लीटर कम हो गई है. वहीं, मुंबई और चेन्नै में डीजल के दाम में 8 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 72.63 रुपये, 74.71 रुपये, 78.25 रुपये और 75.43 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें घटकर क्रमश: 67.15 रुपये और 68.94 रुपये प्रति लीटर, 70.34 रुपये और 70.96 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
इससे 1 दिन पहले शुक्रवार को भी वृद्धि दर्ज की गई. इसी तरह डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट जारी रही. पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में सात पैसे, जबकि चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देश की राजधानी में पिछले दो दिनों में पेट्रोल 14 पैसे लीटर महंगा हो गया है, जबकि डीजल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है. तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में शुक्रवार को डीजल के दाम में 10 पैसे, जबकि चेन्नै में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती की.
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल क्रमश: 72.55 रुपये, 74.63 रुपये, 78.17 रुपये और 75.35 रुपये प्रति लीटर हो गया है. चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 67.22 रुपये, 69.01 रुपये, 70.42 रुपये और 71.04 रुपये प्रति लीटर हो गए.
11:27 AM IST