अमृतसर में जन्मी देविका बुलचंदानी बनीं ओगिल्वी की ग्लोबल CEO , 93 देशों में मौजूद 131 ऑफिस संभालने की मिली जिम्मेदारी
Devika Bulchandani: ग्लोबल एडवरटाइजिंग और पब्लिक रिलेशन्स एजेंसी ओगिल्वी ने भारत में जन्मी देविका बुलचंदानी को अपना ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बनाया है.
Devika Bulchandani: भारतीय मूल के CEO की लंबी लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है.भारत में जन्मी देविका बुलचंदानी को ओगिल्वी के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया. बुलचंदानी अब वैश्विक विज्ञापन और जनसंपर्क एजेंसी ओगिल्वी की CEO हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा, बुलचंदानी, जो ओगिल्वी उत्तरी अमेरिका के वैश्विक अध्यक्ष और सीईओ के रूप में कार्यरत हैं, एंडी मेन का स्थान लेंगी. बुलचंदानी अपनी नई भूमिका में 93 देशों के 131 ऑफिस का काम संभालेंगी. ओगिल्वी लीडिंग मार्केटिंग और कम्यूनिकेशन ग्रुप, WPP का हिस्सा है. कंपनी ने कहा कि वह WPP की कार्यकारी समिति में भी शामिल होंगी.
देहरादून के स्कूल से की पढ़ाई
बुलचंदानी का जन्म अमृतसर में हुआ था. देहरादून में वेल्हम गर्ल्स स्कूल में जाने से पहले उन्होंने पंजाब के अमृतसर में अपने शुरुआती दिन बिताए. उसके बाद, उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में अंग्रेजी और मनोविज्ञान में डिग्री हासिल की और उसके बाद दक्षिण कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय चली गईं. जहां उन्होंने कम्यूनिकेशन में मास्टर डिग्री हासिल की.
महिलाओं की समानता के लिए चलाया अभियान
वह मास्टरकार्ड के लंबे समय से चल रहे "प्राइसलेस" अभियान के साथ-साथ "ट्रू नेम" के पीछे की प्रेरणा शक्ति थी, जो 2019 में लॉन्च किया गया एक फीचर है. उन्होंने महिलाओं की समानता के प्रतीक "फियरलेस गर्ल" को लॉन्च करने में भी मदद की. ये एक अभियान ऐसा अभियान था जो कान्स लायंस इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ क्रिएटिविटी के इतिहास में सबसे सम्मानित अभियानों में से एक बन गया.
इंडस्ट्री में वो देव नाम से पॉपुलर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अमृतसर में जन्मी बुलचंदानी ने यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से मास्टर्स किया है. नॉर्थ अमेरिका की एडवरटाइजिंग एजेंसी मैककैन में विभिन्न नेतृत्व भूमिकाओं में 26 साल काम किया है. वो कंपनी की प्रेसिडेंट भी रह चुकी हैं. इंडस्ट्री में वो देव नाम से पॉपुलर है. हाल ही में भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हा को कॉफी चेन चलाने वाली कंपनी स्टारबक्स (Starbucks) ने अपना सीईओ नियुक्त किया है.
ये रही टॉप सीईओ की लिस्ट:
गूगल एलएलसी और अल्फाबेट के सीईओ- सुंदर पिचाई
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ -सत्य नडेला
ट्विटर के सीईओ- पराग अग्रवाल
यूनिलीवर- लीना नायर
आईबीएम -अरविंद कृष्णा
एडोब -शांतनु नारायण
मास्टरकार्ड -अजयपाल सिंह बंगा
11:54 AM IST